Champions Trophy Final Rain Scenario: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल अब बस आ ही गया। 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का आमना-सामना होगा और विजेता को चमचमाती ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। अगर हम कहें कि फाइनल मैच का परिणाम आया ही नहीं तो किस टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। आइए जानते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड फाइनल (IND vs NZ Final) मैच बारिश में धुल जाता है तो चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता किस टीम को घोषित किया जाएगा?

अगर 9 मार्च को Champions Trophy Final में हुई बारिश

9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के समय बारिश आ जाती है तो फाइनल मुकाबले को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि 10 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर किसी स्थिति में रिजर्व डे यानी 10 मार्च को भी फाइनल मुकाबले (IND vs NZ) का कोई परिणाम नहीं निकल पाया तो क्या होगा?

अगर फाइनल मैच हो गया रद्द, तो क्या

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पाकिस्तान में खेले गए 3 मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champions Trophy Final) दुबई में खेला जाएगा, जहां अभी तक किसी भी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में बारिश नहीं हुई है। फिर भी बारिश या किसी अन्य कारण से मैच रद्द घोषित हो जाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

पहले भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है फाइनल

23 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में बारिश आ गई थी। यह बात है 2002 चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की, जब भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना था। जब फाइनल के दिन मैच शुरू हुआ तो श्रीलंका की बैटिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन टीम इंडिया बारिश के कारण बैटिंग नहीं कर पाई थी। Champions Trophy Final मुकाबले के रिजर्व डे पर भी बारिश ने दखल दिया। इस कारण मैच रद्द घोषित हुआ, नतीजन भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया था।

Read More Here:

IND vs NZ: 25 साल पहले भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, जानें तब कौन बना था चैंपियन

Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पूरी दुनिया को करेगा हैरान! संन्यास से इस खिलाड़ी की होगी वापसी और बनेगा ODI का कप्तान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।