भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 241 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इस हाई-वोल्टेज मैच को देखने के लिए कई बड़े सितारे स्टेडियम में पहुंचे।
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अपने पति के साथ स्टेडियम में नजर आईं। वहीं, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मैच का आनंद ले रहे हैं। धोनी के साथ बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल भी मौजूद हैं, जिनका वीडियो जियोहॉटस्टार ने लाइव मैच के दौरान साझा किया।
काफी सुपरस्टार मौजूद
स्टेडियम में साउथ इंडियन सुपरस्टार चिरंजीवी भी पहुंचे हैं, जो इस रोमांचक मुकाबले को स्टैंड से देख रहे हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं। उनके साथ युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा भी चिरंजीवी के साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा रहे हैं।
कैसा रहा पहली पारी का हाल
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील ने 76 गेंदों में 62 रनों की अहम पारी खेली, जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए। हालांकि, जब रिजवान ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की, तो अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
भारत की गेंदबाजी शानदार रही, जिसमें कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट चटकाए, जबकि हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया। भारत को इस मैच को जीतने के लिए 242 रनों का लक्ष्य मिला है।
Read more:
IND vs PAK: पुरुष नहीं, बल्कि पाकिस्तान की महिला टीम ने भारत के खिलाफ संभाला मोर्चा! देखें वीडियो
WPL 2025: यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बाद क्या है अंक तालिका का हाल, देखें टेबल!