आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज़ हो गया है जहाँ इस टूर्नामेंट में अभी तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। हालाँकि इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल मैदान में खेला जाने वाला है क्योंकि आर्च राइवल भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आने वाली हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले के लिए सभी फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है क्योंकि दोनों ही टीम आईसीसी इवेंट में ही आपस में टकराती हैं। भारतीय टीम इस मुकाबले में 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अपनी हार का बदला लेने का प्रयास करने वाली हैं वहीं पाकिस्तान के ऊपर इस मुकाबले में काफी दबाव होगा।

पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसी कारण पाकिस्तान के ऊपर काफी दबाव होगा क्योंकि भारत के खिलाफ उनका मुकाबला नौकआउट होने वाला हैं। वें अगर इस मुकाबले में हारती है तो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो सकती हैं।

पाकिस्तान ने जमकर बहाया पसीना

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम आज शाम दुबई पहुँच चुकी हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला कराची में पहला मुकाबला खेला था जिसके बाद वें दुबई मुकाबला खेलने के लिए आए हैं। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ऊपर काफी दबाव होने वाला हैं।

वहीं इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम ने जमकर अभ्यास किया हैं। दुबई पहुंचे के बाद ही पाकिस्तान से अभ्यास शुरू कर दी थी जिसके बाद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। पाकिस्तान की पूरी टीम इस मुकाबले से पहले जमकर अभ्यास करते हुए नज़र आ रही हैं।

Read more:

IPL 2025 के लिए MI ने रिलीज की बिल्कुल नई जर्सी, हार्दिक पांड्या हुए इमोशनल; देखें वीडियो

Yuzvendra Chahal का हुआ तलाक, अब धनश्री वर्मा को देंगे 60 करोड़ रुपये की एलिमनी?

RCBW vs MIW: कैसी होगी दोनों ही टीमों की संभवित प्लेइंग 11, देखें लिस्ट!

नहीं छोड़ा होता रोहित शर्मा ने कैच, रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देते अक्षर पटेल; Champions Trophy का लिख जाता नया इतिहास