ICC Champions Trophy: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो रही है। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होने वाली है। हालांकि इस मैच से पूर्व कीवी टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टीम मैनेजमेंट ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसके बारे में चर्चा करने वाले हैं।

ICC Champions Trophy से पहले न्यूजीलैंड के स्क्वॉड में बदलाव

न्यूजीलैंड के घातक पेसर लॉकी फर्ग्यूसन इंजरी की वजह से पाकिस्तान और दुबई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। दरअसल ये तेज गेंदबाज अपने दाएं पैर में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। यही वजह है कि वह आगामी आईसीसी इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। कीवी टीम के लिए ये अच्छी खबर नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच से एक दिन पहले ये खबर आई।

वहीं कीवी टीम ने फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। लंबे कद के पेसर काइल जेमीसन को 15 सदस्सीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में घायल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह लेंगे। न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने इसको लेकर अपनी निराश जाहिर की है। एक हालिया बयान के दौरान उन्होंने कहा कि वह उनकी टीम के अहम खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनके बाहर होने से टीम को झटका लगा है।

Read More Here:

IPL 2025: बीसीसीआई ने किया आईपीएल 2025 के लिए शेड्यूल का एलान, देखें पूरा शेड्यूल!

MI vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला, जानें कब और कहां खेलने उतरेगी दोनों टीमें

IPL 2025 में कब किसका सामना करेगी चेन्नई सुपर किंग्स, देखें पूरा शेड्यूल!

"धोनी दुनिया के..." Dwayne Bravo ने हालिया इंटरव्य में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी, बुमराह की बॉलिंग को लेकर दिया बड़ा बयान