ICC ने ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के शेड्यूल में कई बदलाव (changes in schedule) किए हैं, शेड्यूल में बदलाव होना पहले से ही तय माना जा रहा था। आईसीसी द्वारा कुल मिलाकर 9 मैचों के शेड्यूल (Schedule) में बदलाव किया गया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण और अपेक्षित बदलाव भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच में होने वाले मैच की तारीख में किया गया बदलाव है।
ये भी पढ़ें: Ireland Tour: Team India की हुई घोषणा, वापसी कर रहे Jasprit Bumrah को मिली कमान
इन मैचों में बदला गया है शेड्यूल
जिन 9 मैचों का शेड्यूल बदला गया है, उनका विवरण इस प्रकार है। टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान का मुक़ाबला पहले 15 अक्टूबर, रविवार को होना था, अब यह मैच एक दिन पहले 14 अक्टूबर, शनिवार को खेला जाएगा। इसकी वजह से शनिवार, 14 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच अब 1 दिन बाद रविवार, 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
वहीं हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मैच अब 12 अक्टूबर, गुरुवार की बजाय 2 दिन पूर्व अर्थात 10 अक्टूबर, मंगलवार को खेला जाएगा। दूसरी ओर लखनऊ में होने वाला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला अब 13 अक्टूबर, शुक्रवार की जगह अब एक दिन पूर्व 12 अक्टूबर, गुरुवार को होगा।
ये भी पढ़ें: Inzmam Ul Haq बने Pakistan के मुख्य चयनकर्ता, ODI World Cup से पहले मिली बड़ी ज़िम्मेदारी
इसी तरह बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का चेन्नई में होने वाला मैच 14 अक्टूबर की जगह 1 दिन पहले यानी 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके अलावा इस मैच के समय में भी परिवर्तन किया गया है। पहले यह मैच डे मैच होना था, लेकिन अब डे नाइट मैच होगा। वहीं धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के मैच के समय में भी बदलाव किया गया है। यह मुकाबला अब डे नाइट की बजाय डे मैच होगा।
दूसरी ओर 12 नवंबर, रविवार को होने वाले ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश डे मैच और पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड डे नाइट मैच को भी एक दिन पहले 11 नवंबर, शनिवार को शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं 11 नवंबर, शनिवार को होने वाला भारत बनाम नीदरलैंडस मुक़ाबला अब 1 दिन बाद 12 नवंबर, रविवार को दीपावली के दिन खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन
शेड्यूल में बदलाव वाले मैचों की लिस्ट
Nine fixtures have been rescheduled for #CWC23.
— ICC (@ICC) August 9, 2023
Details 👇
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर से नेता बनने और फिर जेल जाने तक, ऐसा रहा है Imran Khan का सफर
10 अक्तूबर : इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश (समय में बदलाव)
10 अक्तूबर : पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (पहले यह मैच 12 अक्तूबर को होना था)
12 अक्तूबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (पहले यह मैच 13 अक्तूबर को होना था)
13 अक्तूबर : न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश (पहले यह मैच 14 अक्तूबर को होना था)
14 अक्तूबर : भारत बनाम पाकिस्तान (पहले यह मैच 15 अक्तूबर को होना था)
15 अक्तूबर : इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (पहले यह मैच 14 अक्तूबर को होना था)
11 नवंबर :ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (पहले यह मैच 12 नवंबर को होना था)
11 नवंबर : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (पहले यह मैच 12 नवंबर को होना था)
12 नवंबर : भारत बनाम नीदरलैंड (पहले यह मैच 11 नवंबर को होना था)