चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गत विजेता गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच IPL 2023 Final मैच सोमवार 29 मई को खेला गया। IPL 2023 के GT vs CSK फाइनल मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने सीएसके के ओपनर उतरे ही थे कि पहले ही ओवर में बारिश ने रुकावट डाल दी। बारिश के बाद सीएसके को 15 ओवरों में 171 रनों का संशोधित टार्गेट मिला। अंत में जिसे चेन्नई ने हासिल कर लिया और मैच को 5 विकेट से जीतते हुए अपना 5वां खिताब जीत लिया।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 Final: मैदान में उतरते ही MS Dhoni ने इतिहास रचा, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
गुजरात की सधी शुरुआत के बाद तेज बल्लेबाजी
इस मैच में गुजरात के दोनों सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने संभाल कर खेलना शुरू किया। दोनों ने जमने के बाद तेजी से रन बनाए और अर्धशतकीय साझेदारी की। ये साझेदारी माही ने जडेजा की गेंद पर इन फॉर्म गिल को आउट कर तोड़ी। गिल 20 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 Final: मैच देखने आई महिला ने किया हंगामा, एक पुलिसकर्मी को जमकर धुना
साईं सुदर्शन और साहा की शानदार फिफ्टी
गिल के आउट होने के बाद साहा और साईं सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। दोनों ने मिलकर एक और अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। दोनों मिलकर स्कोर को 131 तक ले गए। इसके बाद अच्छी टच में नजर आ रहे साहा आउट हो गए, उन्होंने आउट होने से पहले अपनी फिफ्टी पूरी की। साहा ने दीपक चाहर का शिकार बनने से पहले 39 गेंदों पर 54 रनों की अच्छी पारी खेली।
साईं सुदर्शन इसके बाद भी नहीं रुके और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कप्तान हार्दिक के साथ मिलकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। लेकिन अंतिम ओवर में तेजी से रन बनाने के प्रयास में वो दुर्भाग्यवश नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए। उन्होंने शानदार 96 रनों की पारी खेली। सुदर्शन ने अपनी 47 गेंदों की पारी के दौरान 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए। इन पारियों के दम पर GT ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 214 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया।
ये भी पढ़ें: 'गिल को रिलीज करना KKR की सबसे गलती रही', पूर्व कीवी दिग्गज ने लगाई नाइट राइडर्स को लताड़
CSK की पारी शुरु होते ही आई बारिश
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने बल्लेबाजी शुरू की ही थी कि 3 गेंदों बाद ही बारिश आ गई। उस समय सीएसके का स्कोर 4 रन था। बारिश के कारण लंबे अंतराल के लिए खेल रुका रहा। बारिश रुकने के बाद जब 12.05 पर दुबारा खेल शुरू करने का निर्णय लिया गया, तो फिर लक्ष्य को संशोधित कर 15 ओवर में 171 कर दिया गया।
ये तय हुआ कि सीएसके की पारी में 15 ओवर डाले जाएंगे, जिसमें 1 गेंदबाज अधिकतम 3 ओवर डालेगा। इस पारी में पावर प्ले 4 केवल ओवर का होगा।
ये भी पढ़ें: 'रायडू भारत के सबसे अंडररेटेड क्रिकेटर है', पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान
चेन्नई की अच्छी शुरुआत
बारिश के बाद जब सीएसके की पारी शुरू हुई तो दोनों ओपनर्स डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने तेजी से रन बनाते हुए चेन्नई को पावर प्ले में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। जब ऋतुराज आउट हुए तो टीम का स्कोर 74 रन था। इसके बाद कॉनवे भी 47 रन बनाकर इसी ओवर में आउट हो गए। दोनों को नूर अहमद ने चलता किया।
इसके बाद अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने साझेदारी बनानी शुरू की। शिवम आज संघर्ष करते नजर आए, लेकिन वो एक छोर से टिके रहे। रहाणे ने आज भी निराश नहीं किया। रहाणे ने अच्छी गति से रन बनाए, वो 27 रन की तेज तर्रार पारी खेलने के बाद आउट हुए। फिर अपना अंतिम मैच खेल रहे अंबाती रायडू ने 8 गेंदों में 19 रनों की छोटी मगर आतिशी पारी खेली।
CSK ने जीता मैच और खिताब
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान धोनी आज चल नहीं सके, वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए। फिर जडेजा ने आखिरी 2 गेंदों में 10 रन बनाकर सीएसके को फिर चैंपियन बना दिया। जडेजा 15 रन पर और शिवम दुबे 32 रन पर नाबाद रहे। अच्छी गेंदबाजी कर रहे मोहित शर्मा आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन दे बैठे। अंत में चेन्नई ने इस रोमांचक मैच को 5 विकेट से जीत कर अपना 5वां खिताब भी जीत लिया। अब उसने मुंबई के 5 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।