Moeen Ali के जाल में फंसे राहुल के सुपर जॉयंट्स, CSK ने 12 रन से जीता मैच

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स को - रन से हरा दिया है। सीएसके की पहली जीत में Moeen Ali ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुुए 4 विकेट अपने नाम किए।

लकत

Moeen Ali, Image Credit: IPL/BCCI

New Update

आईपीएल-16 के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स (CSK vs LSG) को 12 रन से हरा दिया है। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में LSG के सामने जीत के लिए 218 रन का विशाल टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 7 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। काइल मेयर्स (53) टॉप स्कोरर रहे। मोईन अली (Moeen Ali) ने कमाल की गेंदबादी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया था। लगातार दूसरा अर्धशतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (57) टॉप स्कोरर रहे। लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई और मार्क वुड के खाते में 3-3 विकेट आए। 

ये भी पढ़ें- छक्का लगाकर MS Dhoni ने पूरे किए 5 हजार रन, तोड़ डाला रोहित-विराट का महा रिकॉर्ड

सीएसके .png

शानदार थी LSG की शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए सुपर जॉयंट्स की शुरुआत जोरदार रही। कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 33 गेंदों पर 79 रन जोड़े। विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे मेयर्स ने लगातार अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और 22 गेंदों में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 8 चौके और 2 छक्के लगाने वाले काइल मेयर्स को मोईन अली ने आउट किया।

अगले ही ओवर में मिचेल सेंटनर ने दीपक हुड्डा (2) को आउट कर लखनऊ को दूसरा झटका पहुंचाया। टीम का पूरा दारोमदार अब केएल राहुल के कंधों पर था, लेकिन 8वें ओवर में वो भी मोईन अली को अपना विकेट दे बैठे। राहुल ने 18 गेंदों पर 20 रन बनाए। देखते ही देखते LSG का स्कोर 79-1 से 82-3 हो गया। 

ये भी पढ़ें- RCB की जीत में Virat Kohli ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित को भी पछाड़ा

मोइन ने छोड़ी छाप

क्रुणाल पांड्या (9) का विकेट भी मोईन की झोली में आया। वह यही नहीं रुके मार्कस स्टोइनिस (21) को बोल्ड कर लखनऊ की कमर तोड़कर रख दी। मोईन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में केवल 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

LSG की सारी उम्मीदें अब विकेटकीपर निकोलस पूरन के ऊपर टिकी हुई थी। पूरने 2 चौके और 3 छक्के लगाकर लखनऊ के लिए जीत की किरण को जगाए रखा। 32 के निजी स्कोर पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पूरन 16वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। उनका विकेट इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपांडे के खाते में आया। आयुष बडोनी ने 18 गेंदों पर 23 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- फिर गरजा ऋतुराज का बल्ला, लखनऊ के सामने 218 रन का लक्ष्य

ceW

ऋतु-कॉनवे ने मचाया धमाका

चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 56 गेंदों पर 110 रन जोड़े। गायकवाड़ (57) और कॉनवे (47) रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा शिवम दुबे (27) और अंबाती रायडू ने भी नाबाग 27 रन बनाए। कप्तान एमएस धोनी ने भी फैंस को निराश नहीं किया और केवल 3 गेंदों पर 400 के स्ट्राइक रेट से 12 रन बनाए। माही ने आखिरी ओवर में मैदान पर आते ही लगातार दो छक्के जड़े।

CSK की इस सीजन के दूसरे मैच में ये पहली जीत है। टीम फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है। वहीं लखनऊ ने भी 2 में से एक मैच जीता है, जबकि एक में हार मिली है। टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है।

ये भी पढ़ें- पत्नी की सलाह ने बदल दी जिंदगी, ऐसी रही है Andre Russell की कहानी

#KL RAHUL #csk #lsg #Moeen Ali #chennai super kings #Ruturaj Gaikwad #CSK vs LSG #CSK vs LSG Live
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe