CSK vs RR: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में आज आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals) के बीच खेले जा रहे इस मैच में CSK के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए। चेन्नई को जीत की हैट्रिक लगाने के लिए 176 रनों की दरकार है।
जडेजा ने कराई वापसी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी राजस्थान को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। इन फॉर्म यशस्वी जायसवाल 8 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तुषार देशपांडे ने उन्हें शिवम दुबे के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद जोस बटलर (Jos Buttler) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चेन्नई की मैच में वापसी कराई। 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर जड्डू ने पडिक्कल को डेवोन कॉनवे के हाथों कैच आउट कराया।
नहीं खुला संजू का खाता
इसी ओवर में जडेजा ने राजस्थान को एक और झटका दिया। चेन्नई के ऑलराउंडर ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को 5वीं गेंद पर बोल्ड किया और टी20 में 200 विकेट पूरे किए। संजू खाता तक नहीं खोल सके, उन्होंने 2 गेंदों का सामना किया। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान का चौथा विकेट गिरा। आर अश्विन 22 गेंदों पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेब्यूटेंट आकाश सिंह (Akash Singh) की गेंद पर सिसंडा मगाला ने अश्विन का कैच पकड़ा। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोईन अली ने जोस बटलर को बोल्ड किया। उन्होंने 36 गेंदों में 52 रन की पारी खेली।
होल्डर का नहीं खुला खाता
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान का छठा विकेट गिरा। ध्रुव जुरेल ने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए। आकाश सिंह को दूसरी सफलता मिली। 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर राजस्थान को एक और झटका लगा। बड़ा शॉट लगाने का प्रयास कर रहे जेसन होल्डर का भी खाता नहीं खुला। ओवर की आखिरी गेंद पर इम्पैक्ट प्लेयर एडम जैम्पा रन आउट हुए। उन्होंने 1 गेंद पर 1 रन बनाया। सिमरोन हेटमायर 18 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की ओर से आकाश सिंह, तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं मोईन अली को एक सफलता मिली।
ये भी पढ़ें: 'जिंदगी-मौत तो अल्लाह के हाथ में है', Javed Miandad बोले- भारत को पाकिस्तान में खेलना चाहिए
ये भी पढ़ें: ऐसे खिलाड़ियों को तो NCA का स्थायी निवासी होना चाहिए, Deepak Chahar पर पूर्व कोच ने कसा तंज