चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं। आईपीएल के इतिहास में उन्होंने पहली बार लगातार 5 मुकाबले गवाए है और चेपॉक में 3 मुकाबले गवाए हैं। अभी तक सीएसके ने 6 मुकाबले खेले है जिसमें वें सिर्फ एक ही मुकाबला खेल पाए हैं।

बीच सीजन में ही उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे और इसी वजह से महेंद्र सिंह धोनी को टीम का कप्तान बना दिया गया हैं। उनके कप्तान बनने के बाद भी कहानी नहीं बदली है और केकेआर के खिलाफ उन्हें पिछले मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

Chennai Super Kings का LSG से अगला मुकाबला:

इस सीजन में एक के बाद एक मुकाबले देखने को मिलते है जहाँ फॉर्म में चल रही लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना अगले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 14 अप्रैल को होने वाला हैं। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर काफी दबाव होगा वहीं कुछ बदलाव भी कर सकते हैं।

Chennai Super Kings का बल्लेबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव कर सकती हैं। टीम शेख रासिद को टॉप आर्डर में मौका दे सकती है और वें रहुल त्रिपाठी को प्लेइंग 11 में रिप्लेस कर सकते हैं। वहीं विजय शंकर भी इस सीजन कुछ ख़ास नहीं कर पा रहे है जिस वजह से वंश बेदी या आंद्रे सिद्दार्थ को उनके जगह मौक़ा दिया जा सकता हैं। उनके अलावा शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के ऊपर भार होने वाले वाला हैं।

Chennai Super Kings का गेंदबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स गेंदबाज़ी क्रम में भी कुछ बदलाव कर सकती हैं। रविंद्र जडेजा के अलावा नूर अहमद स्पिनर का रोल निभाएंगे। टीम रवि अश्विन की जगह श्रेयस गोपाल को मौका दे सकती है जो इम्पैक्ट प;प्लेयर के रोप में आएँगे। उनके जेमी ओवरटर्न की वापसी हो सकती है क्योंकि वें बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं।

Chennai Super Kings की संभावित प्लेइंग 11:

डेवोन कॉन्वे (बल्लेबाज़), शेख रासिद (बल्लेबाज़), रचिन रविंद्र (बल्लेबाज़), आंद्रे सिद्दार्थ/वंश बेदी (बल्लेबाज़), शिवम दुबे (बल्लेबाज़), रविंद्र जडेजा (ऑल राउंडर). एमएस धोनी (कप्तान), जेमी ओवरटर्न (ऑल राउंडर), नूर अहमद (स्पिनर), खलील अहमद (गेंदबाज़), अंशुल कंबोज(गेंदबाज़)
इम्पैक्ट प्लेयर : श्रेयस गोपाल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।