GT से पंगा लेने के लिए इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी CSK, इस दिग्गज को नहीं मिलेगी जगह

सीएसके की टीम डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ पूरी सावधानी बरतेगी, और मैच को जरा भी हल्के में नहीं लेगी। वो टूर्नामेंट कि शुरुआत पिछली बार की गलतियों से सबक लेते हुए धमाकेदार अंदाज से करना चाहेगी।

csk

image credit google

New Update

आईपीएल के शुभारंभ मैच में 31 मार्च को पिछली चैंपियन गुजरात टाइटंस अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में से एक CSK से भिड़ेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम होने वाले इस उदघाटन मैच के रोमांचक होने की संभावना है। CSK अच्छी तरह जानती है कि अगर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में अगर जरा भी कोताही बरती तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 

इसलिए इस शुरुआती मैच में सीएसके की टीम डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ पूरी सावधानी बरतेगी, और मैच को जरा भी हल्के में नहीं लेगी। वो टूर्नामेंट कि शुरुआत पिछली बार की गलतियों से सबक लेते हुए धमाकेदार अंदाज से करना चाहेगी। वो अपने पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन को भूलने की कोशिश करते हुए अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: PBKS के लिए बुरी खबर, Liam Livingstone को नहीं मिला फिटनेस क्लीयरेंस

इस तरह की हो सकती है गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन

टॉप ऑर्डर 

rayudu

सीएसके की टीम ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर सौंपेगी। जबकि नंबर तीन की जिम्मेवारी अनुभवी अंबाती रायडू निभाएंगे। कॉनवे बतौर ओपनर कई अच्छी पारी खेल चुके हैं। ऋतुराज भी ओपनर के तौर पर शानदार प्रदर्शन दे चुके हैं। रायडू के पास पारी को दिशा देने का पर्याप्त अनुभव है। वैसे धोनी नंबर 3 मोईन अली को उतार कर एक बार फिर सभी को चौंका सकते हैं।   

ये भी पढ़ें: ICC GM ने की पुष्टि, भारत में वनडे विश्वकप नहीं खेलेगा पाकिस्तान!

मिडिल ऑर्डर

मिडिल ऑर्डर को संभालने का दायित्व बेन स्टोक्स, कप्तान धोनी, शिवम दुबे, मोईन अली और रवीन्द्र जडेजा के हाथों में रहेगा। नंबर 4 की पोजीशन स्टोक्स संभालेंगे, तो नंबर 5 का जिम्मा शिवम दुबे को दिया जा सकता है। नंबर 6 का जिम्मा मोईन अली को दिया जा सकता है, तो नंबर 7 पर खुद माही दिख सकते हैं । अगर टीम को जरूरत नहीं पड़ी तो जडेजा नंबर 8 पर आएंगे। वैसे टीम की जरूरत के अनुसार उन्हें प्रमोट किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: क्या ये धोनी का आखिरी सीजन होगा? इस पर रोहित ने दिया ये रिएक्शन

लोअर ऑर्डर

नंबर 9 पर हाल ही में फिट होकर टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर दीपक चाहर दिखेंगे, जो टीम की बल्लेबाजी की गहराई को दिखाता है। नंबर 10 पर अपनी गेंदबाजी के दम पर प्लेइंग इलेवन में लगातार अपनी जगह बनाने वाले मुकेश चौधरी नजर आएंगे। जबकि अपनी स्पिन से बल्लेबाजों को चकराने वाले तीक्ष्णा होंगे। 

2 और ओवरसीज क्वालिटी ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर और ड्वेन प्रीटोरियस के 4 ओवरसीज प्लेयर चुनने की बाध्यता के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठने की संभावना है। इसी तरह अनुभवी दिग्गज अजिंक्य रहाणे को फिलहाल बाहर बैठना पड़ेगा, लगता तो यही है। 

ये भी पढ़ें: GT vs CSK Head to Head: माही पर भारी पड़ते हैं पांड्या, देखें आंकड़े

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन -

csk team

एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, शिवम दुबे, दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी, और बेन स्टोक्स। 

#IPL 2023 #chennai super kings #csk vs gt #Playing Eleven
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe