IPL 2023 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK) को 77 रन से हरा दिया है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच मेजबान DC के सामने 224 रन का विशाल टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 9 विकेट पर 146 का स्कोर ही बना सकी और मैच हार गई।
इस जीत ही 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। टीम ने लीग स्टेज के अपने 14 में से 8 मैच जीते और 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाई। वहीं दिल्ली की 14 मैचों में ये 9वीं हार रही।
ये भी पढ़ें- 6 6 6 6 6 6 6... दिल्ली में आई Ruturaj की आंधी, कुलदीप के ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक
Executing reverse-sweep to perfection, @davidwarner31 style 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
Watch it here 🎥🔽 #TATAIPL | #DCvCSK pic.twitter.com/AdVNRY6ikk
खराब हुई शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले 3 विकेट 26 के स्कोर पर गंवा दिए थे। इम्पैक्ट प्लेयर पृथ्वी शॉ (5) को तुषार देशपांडे ने पवेलियन भेजा। वहीं दीपक चाहर ने लगातार दो गेंदों पर फिलिप साल्ट (3) और पिछले मैच के हीरो राइली रूसो (0) को आउट किया। अब मेजबान टीम सीएसके के बॉलर्स के सामने संघर्ष कर रही थी।
चौथे विकेट के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने युवा खिलाड़ी यश ढुल के साथ मिलकर 36 गेंदों पर 49 रन जोड़े। दोनों की साझेदारी ने दिल्ली की पारी को संभालने का काम किया। देखते ही देखते वॉर्नर ने 32 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का 61वां अर्धशतक पूरा कर लिया। इस जोड़ी को रवींद्र जडेजा ने यश (13) को आउट कर तोड़ा। अक्षर पटेल (15) को दीपक चाहर ने चलता किया। अब टीम का स्कोर 109/5 था और हार सिर पर मंडरा रही थी।
वॉर्नर की शानदार पारी
दिल्ली की सारी नजरें अब सिर्फ कप्तान वॉर्नर पर टिकी हुई थी। 17वें ओवर की पहली गेंद पर अमन खान (7) को महीथा पथिराना ने आउट किया। आखिरी 2 ओवर में टीम को 80 रन की दरकार थी। वॉर्नर 19वें ओवर में 58 गेंदों पर शानदार 86 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े, बस अपनी टीम को जीत न दिला सके।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कमबैक किंग दीपक चाहर ने 3 और मथिशा पथिराना ने 2 विकेट हासिल किए।
The mind-games have hit a new high here in Delhi 😃#TATAIPL | #DCvCSK | @imjadeja | @davidwarner31
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
Watch the Warner 🆚 Jadeja battle here 🎥🔽 pic.twitter.com/o5UF6U2sAY
चेन्नई ने किया कमाल
इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम की ओर से दोनों ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (79) और डेवोन कॉनवे (87) ने तूफानी पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 141 रन जोड़े।
ऋतुराज ने सिर्फ 50 गेंदों पर 79 रन की धमाकेदार पारी खेली। 158 के जोरदार स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में गायकवाड़ ने 3 चौके और 7 लंबे-लंबे छक्के लगाए। वहीं कॉनवे ने 52 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 87 रन की पारी खेली।
शिवम दुबे के बल्ले से मात्र 9 गेंदों पर 22 रन देखने को मिले, जबकि सर जडेजा ने 7 गेंदों पर नाबाद 20 रन का योगदान दिया। कप्तान एमएस धोनी ने 4 गेंदों पर नाबाद 5 रन बनाए। दिल्ली की ओर से चेतन साकरिया, एनरिक नॉर्खिया और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिला।
JADEJA adds joy to @ChennaiIPL's brilliant batting display with a powerful finish 😎#TATAIPL | #DCvCSK | @imjadeja pic.twitter.com/uXVAvl9JoY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023