पूर्व बीसीसीआई चयनकर्ता ने किया बड़ा खुलासा, Hardik Pandya को मिलेगी फिर से कप्तानी?

Chetan Sharma STATEMENT on Hardik Pandya: हाल ही में T20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखे गए। पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा ने हाल ही में इस मामले को लेकर अपनी स्पष्ट राय रखी है। CRICKET

author-image
By SACHIN HARI LEGHA
New Update
Chetan Sharma STATEMENT on Hardik Pandya next Captain of Team India

Chetan Sharma STATEMENT on Hardik Pandya next Captain of Team India

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chetan Sharma STATEMENT on Hardik Pandya: हाल ही में T20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखे गए। सबसे पहले गौतम गंभीर को नए हेड कोच के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया और उसके बाद वर्ल्ड कप विजेता टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया का कप्तान नहीं बनाते हुए, सूर्यकुमार यादव को यह जिम्मेदारी दे दी गई। इसके बाद कई तरह के सवाल भी बीसीसीआई के सामने खड़े हो गए। हालांकि पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा ने हाल ही में इस मामले को लेकर अपनी स्पष्ट राय रखी है।

Chetan Sharma STATEMENT on Hardik Pandya

आपको बताते चलें कि बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा ने स्पोर्ट्स यारी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान कई अहम मुद्दों पर अपना पक्ष रखा, जिसमें हार्दिक पांड्या के बजाए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का नया T20 कप्तान बनाए जाने का विषय भी शामिल है। उन्होंने संकेत दिए की हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फिर से कप्तान बन सकते हैं।

इस खास इंटरव्यू में चेतन शर्मा ने कहा, “मुझे इस बारे में उतना ज्यादा नहीं पता है। यह तो चयनकर्ता ही बता सकते हैं कि क्या वहां पर चीजें हुई होगी। यह सब कहना मुश्किल की बात है। मैं हर समय यही कहता हूं कि आप कप्तान हो या नहीं हो। लेकिन देश के लिए खेल रहे हैं, वही बहुत बड़े गर्व की बात है। मुझे नहीं लगता किसी को इसका थोड़ा बहुत ही बुरा लगेगा या मलाल होगा।”

चेतन शर्मा ने आगे कहा कि चाह सूर्यकुमार यादव हो या हार्दिक पांड्या हो वे दोनों इसलिए खुश है कि आपको देश के लिए खेलने को मिल रहा है। कप्तानी तो आती जाती रहती है, आज उसके पास है और कल किसी और के पास होगी। उन्होंने इसी बयान के साथ यह स्पष्ट कर दिया कि कप्तानी कोई स्थिर पद नहीं है, यह किसी के पास भी कभी भी जा सकता है।

 

 

READ MORE HERE :

Joe Root ने शतकों के मामले में सभी दिग्गज बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे, रूट से कोसों दूर हैं विराट कोहली!

Joe Root तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का कभी नहीं टूटने वाला रिकॉर्ड ? अब कीर्तिमान से मात्र कुछ सौ रन पीछे

Babar Azam फिर से हुए फ्लॉप, पहले भी हो चुका है आईसीसी रैंकिंग में नुकसान

Priyansh Arya ने अचानक धारण किया युवराज सिंह का रूप, एक ही ओवर में ठोके 6,6,6,6,6,6

Latest Stories