Cheteshwar Pujara doing commentary in border gavaskar trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से खेली जानी है। इस श्रृंखला में दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इसके लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है। ऐसे में इस भारत की टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तो वहीं इस बार चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों को टीम में जगह नहीं मिली है।
हालाँकि, अब टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। ऐसे में अब पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नजर आने वाले हैं और वे एक नई भूमिका में दिखाई देंगे। बता दें कि भारत के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा और इस टेस्ट मैच में ही पुजारा नजर आने वाले हैं।
नई भूमिका में नजर आएंगे Cheteshwar Pujara
दरअसल, पिछले दो दौरों पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के घर में घुसकर टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है। ऐसे में पिछले दो दौरों पर भारत की जीत में पुजारा ने अहम भूमिका निभाई थी। हालाँकि, इस बार वे नजर नहीं आने वाले हैं लेकिन अब वे एक नई जिम्मेदारी के साथ दिखाई देंगे।
पुजारा इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी के लिए कमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में अब पुजारा एक नई भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं और इस बार वे कमेंट्री बॉक्स में दिखाई देंगे।
बता दें कि पुजारा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप और घरेलू क्रिकेट में रन बनाये लेकिन उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया। ऐसे में अब वे इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्री की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
READ MORE HERE :
पिता बनने के बाद Rohit Sharma ने दी पहली प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट
भारत को लगा बड़ा झटका! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए Shubman Gill
Rohit Sharma के दूसरी बार पिता बनने पर मुंबई इंडियंस ने खास अंदाज में दी बधाई