Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है और दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बल्ले के साथ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है।

पुजारा का मानना है कि रोहित जल्द ही फॉर्म में वापसी करते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि रोहित पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और ऐसे में पुजारा को लगता है कि वे जल्द ही फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।

Rohit Sharma को लेकर पुजारा ने दिया बड़ा बयान

पुजारा ने हाल ही में बात करते हुए कहा कि "सबसे पहले मुझे ये लगता है कि रोहित शर्मा जल्द से जल्द अपने फॉर्म में वापसी करने वाले हैं। अगर वे रन बनाते हैं, तो इसका फर्क उनकी कप्तानी पर पड़ने वाला है। अगर वे बल्ले के साथ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हैं, तो उनकी कप्तानी पर भी इसका असर पड़ता है। ऐसे में मुझे लगता है कि वे जल्द ही वापसी करते हुए नजर आएंगे।"

बता दें कि रोहित कप्तान के तौर भी पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को पिछले 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब उनकी काफी आलोचना की जा रही है।

टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं रोहित

दरअसल, अगर रोहित के पिछली 10 टेस्ट मैच की पारियों पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. ऐसे में अब उनसे तीसरे टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

READ MORE HERE :

IND vs AUS 2nd Test: Mohammed Siraj ने खोली ट्रेविस हेड की पोल, कहा 'हेड झूठ बोल रहा है...'

IND vs AUS 2nd Test Match: मोहम्मद सिराज के साथ मैदान पर हुई झड़प पर Travis Head ने दिया मुँहतोड़ जवाब

Travis Head को आउट करने के बाद Mohammed Siraj ने गालियों के साथ दी विदाई! देखें वीडियो

IND vs AUS 2nd Test Match: बुमराह और सिराज के 4-4 विकेट की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 337 रनों पर किया ऑलऑउट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।