क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक क्रिस गेल ने अपनी ऑल-टाइम IPL प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें उन्होंने कई बड़े नामों को बाहर रखा है। उन्होंने रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे व्हाइट बॉल क्रिकेट के सूरमाओं को अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। उन्होंने एमएस धोनी को अपनी टीम का कप्तान (Captain MS Dhoni) बनाया है।

Chris Gayle All Time IPL Playing 11

एक मीडिया इंटरव्यू में क्रिस गेल ने IPL में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर बात करते हुए बताया कि वो खुद टीम की ओपनिंग करेंगे और उनके जोड़ीदार विराट कोहली होंगे। गेल, आईपीएल इतिहास के सबसे ताबड़तोड़ हिटरों में से एक रहे हैं, वहीं विराट इस लीग में निरंतर अच्छा करते रहे हैं और 8,000 से अधिक आईपीएल रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं।

तीसरे क्रम का भार उन्होंने सुरेश रैना को सौंपा है, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस क्रम पर खेलते हुए खूब सारे रन बनाए थे। रैना को आईपीएल में नॉकआउट मैचों में बड़े-बड़े स्कोर बनाने के लिए भी जाना जाता रहा। चौथे क्रम पर एबी डिविलियर्स आएंगे, जो आईपीएल में क्रिस गेल के साथ खेल चुके हैं। डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में 5,000 से अधिक रन और 251 छक्के लगाए थे।

एमएस धोनी होंगे कप्तान

क्रिस गेल ने पांचवें क्रम के लिए रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल किया है, जो साथ-साथ गेंदबाजी भी करेंगे। वहीं उन्होंने IPL में अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन का कप्तान एमएस धोनी को बनाया है। धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है और व्यक्तिगत रूप से 5,000 से अधिक रन बना चुके हैं।

वर्ल्ड-क्लास गेंदबाजी लाइन-अप

क्रिस गेल ने आईपीएल की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में विश्व स्तरीय गेंदबाजों को शामिल किया है। स्पिन गेंदबाजी का भार सुनील नरेन के हाथों में होगा, उन्होंने साथ ही अपने हमवतन ड्वेन ब्रावो को भी टीम में जगह दी है। ब्रावो और नरेन मिलकर आईपीएल इतिहास में 364 विकेट ले चुके हैं और विश्व के टॉप ऑलराउंडर खिलाड़ियों में उन्हें जगह दी जाती है।

तेज गेंदबाजी की बात करें तो वेस्टइंडीज के इस घातक प्लेयर ने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पेस बॉलिंग की कमान सौंपी है। बुमराह इस समय तीनों फॉर्मेट में विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। वहीं आईपीएल इतिहास में 200 विकेटों का आंकड़ा पार करने वाले पहले गेंदबाज युजवेंद्र चहल को उन्होंने लेग स्पिन गेंदबाजी का भार सौंपा है।

IPL में क्रिस गेल की बेस्ट प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), सुनील नरेन, ड्वेन ब्रावो, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।

Read More Here:

IPL 2025 के बीच तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने किया टीम बदलने का फैसला, अब इस टीम का होंगे हिस्सा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।