Mohammed Shami Daughter Holi Maulana Shahabuddin Razvi Criticises: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच चर्चा में रहे थे। टूर्नामेंट के दौरान शमी के रोजा ना रखने पर सवाल उठाया गया था। जिन मौलाना ने शमी के रोजा ना रखने को शरियत के खिलाफ बताया था, अब उन्होंने शमी की बेटी के होली खेलने को गलत ठहरा दिया।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उठाया सवाल

भारत मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का मानना है कि शमी बेटी समझदार है और फिर भी होली खेलती है, तो यह शरियत के खिलाफ है।

इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा, "वह छोटी बच्ची है, अगर वह बिना समझे होली खेलती है तो यह कोई गुनाह नहीं है। अगर वह समझदार है और होली खेलती है, तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा।"

मुस्लिमों को होली मनाने से बचना चाहिए

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आगे कहा, "मैंने शमी और उनके परिवार से अपील की है कि जो भी शरियत में नहीं है, अपने बच्चों को वो ना करने दें। होली हिंदुओं के लिए बहुत बड़ा त्योहार है लेकिन मुस्लिम को होली मनाने से बचाना चाहिए। अगर कोई शरियत जानते हुए भी होली मनाता है, तो यह गुनाह है।"

चैंपियंस ट्रॉफी में Mohammed Shami ने किया कमाल, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दी बधाई

बता दें कि मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल करते हुए 9 विकेट चटकाए थे। वह संयुक्त रूप से भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। भारतीय गेंदबाज के इस शानदार प्रदर्शन पर शहाबुद्दीन रजवी ने उन्हें दी बधाई देते हुए कहा, "मैं टीम इंडिया के कप्तान, सभी खिलाड़ियों और मोहम्मद शमी को उनकी सफलता पर दिल की गहराइयों से बधाई देता हूं।"

Mohammed Shami का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि शमी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं।

Read more:

रमजान में इरफान और यूसुफ पठान के होली खेलने पर बवाल, भड़के फैंस; खूब सुनाई खरी-खोटी