हर साल जब आईपीएल (IPL) खेला जाता है तो खिलाड़ियों के पास यह मौका होता है कि वह अपने शानदार प्रदर्शन से मैनेजमेंट और अपने फैंस को प्रभावित करें ताकि आगे के समय में उनके लिए कई मौके उपलब्ध हो, पर इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल (IPL) में इस वक्त दो खिलाड़ी लगातार फ्लॉप शो से मैनेजमेंट और फैंस को काफी ज्यादा निराश कर चुके हैं। इसके बावजूद भी यह माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर किसी भी हाल में इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता नहीं दिखाने वाले हैं।
IPL: अभिषेक शर्मा

इस सीजन अभिषेक शर्मा से आईपीएल (IPL) में जिस तरह की शुरुआत की उम्मीद थी कि वह आगे भी इसे जारी रखेंगे लेकिन आने वाले मुकाबले में वह बुरी तरह फ्लॉप साबित रहे। आपको बता दे कि इस सीजन अभी तक सात मैच खेलने के बाद अभिषेक के बल्ले से केवल 232 रन निकले हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ एकमात्र 141 रन की तूफानी पारी उन्होंने खेली, उसके बाद किसी भी मैच में वह इस तरह का कमाल नहीं दिखा पाए है।
जिस उम्मीद के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभिषेक शर्मा को रिटेन किया था, अभी तक इसका फायदा होता नजर नहीं आ रहा है जो अपनी टीम के लिए एक बड़ा मैच विनर नहीं बन पाए। इस सीजन इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने 14 करोड रुपए के साथ रिटेन किया है।
ऋषभ पंत
आईपीएल (IPL) के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को इस सीजन लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 27 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ अपनी टीम की जिम्मेदारी सौंपी लेकिन इस सीजन इस खिलाड़ी का बल्ला भी पूरी तरह खामोश नजर आया। आप इसे इस तरह से समझ सकते हैं कि आईपीएल में 13.25 की खराब औसत से ऋषभ पंत इस वक्त रन बना रहे हैं जिन्होंने 9 मैच की आठ पारियों में अभी तक केवल 106 रन बनाने का काम किया है, जिसमें से एकमात्र उन्होंने 63 रन की पारी खेली है।
अगर इस पारी को हटा दे तो पंत के पास सात मैंचो में केवल 43 रन के आंकड़े हैं जो किसी भी तरह से एक टीम के कप्तान के लिए उपयुक्त नहीं है। इस खराब परफॉर्मेंस के बाद भी यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में भारत को एशिया कप या टी-20 वर्ल्ड कप जो खेलना है, उसमें इस खिलाड़ी को हर हाल में टीम में मौके मिलेंगे।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।