Shama Mohamed on Mohammed Shami Roza Controversy: पिछले दिनों मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चर्चाओं में रहे हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के दौरान उन्हें जूस पीते देखा गया था। चूंकि यह रमजान का महीना है, ऐसे में रोजा ना रखने के कारण शमी को आलोचकों ने आड़े हाथों ले लिया था। अब इस विषय पर कांग्रेस की बड़ी नेता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है।
Shama Mohamed ने भारतीय क्रिकेटर के बचाव में आकर कहा है कि इस्लाम के भीतर रोजा रखने के लिए रियायतें दी गई हैं। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो यात्रा कर रहे होते हैं या स्पोर्ट्स जैसी फिजिकल एक्टिविटी कर रहे होते हैं।
मोहम्मद शमी के सपोर्ट में उतरीं Shama Mohamed
ANI से बात करते हुए शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेटर Mohammed Shami के बचाव में कहा, "इस्लाम में रमजान के समय एक बहुत महत्वपूर्ण चीज होती है। जब हम यात्रा का रहे होते हैं तो रोजा रखने की जरूरत नहीं होती। मोहम्मद शमी यात्रा कर रहे हैं और वे अपने घर पर नहीं हैं। वो खेल खेल रहे हैं और उन्हें बहुत प्यास भी लगी होगी।" शमा मोहम्मद ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कोई आपको मजबूर नहीं कर रहा कि आप खेल रहे हैं तो भी रोजा जरूर रखें। आपके कर्म अच्छे होने चाहिए।
मौलाना के बयान पर हुआ था विवाद
दरअसल जब Mohammed Shami के जूस पीने की तस्वीर वायरल हुई। उस विषय पर मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शमी को 'क्रिमिनल' बताकर विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा था कि, "इस्लाम में रोजा रखना जरूरी कर्तव्य है। यदि कोई जानबूझकर रोजा नहीं रखता है, तो उन्हें पाप का भागी माना जाएगा। क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी रोजा ना रखकर इस्लामी शिक्षाओं का उल्लंघन किया है। उन्होंने पाप किया है और वे क्रिमिनल हैं।"
चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं Mohammed Shami
मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं। वो अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 विकेट लिए हैं। 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में भी उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Read More Here:
Champions Trophy Final चोटिल Matt Henry के खेलने पर संदेह बरकरार! पढ़ें पूरी रिपोर्ट
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।