AYODHYA CRICKET STADIUM: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारत में क्रिकेट के स्टेडियम के निर्माण पर जोरो से ध्यान देता है। इसी वजह से भारत में आज के समय में क्रिकेट स्टेडियम की संख्या 50 से अधिक हो गई है। कुछ सालों पहले ही BCCI ने अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम बनाया था। इसी मैदान पर 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी खेला गया था। हालाँकि, मौजूदा समय में भी कई स्टेडियम का निर्माण कार्य जारी है और इसी कड़ी में अयोध्या का क्रिकेट स्टेडियम भी शामिल है।

अयोध्या में बन रहा है इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अयोध्या के विकास पर अधिक ध्यान दिया है और इसी वजह से वे वहाँ पर एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी बनवा रहे हैं। BCCI भी इस स्टेडियम के निर्माण कार्य पर ध्यान दे रही है और इसमें इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले जाएंगे। फिलहाल इसका निर्माण कार्य जोरों-शोरों पर है और आने वाले कुछ समय में ये पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।

कितनी होगी स्टेडियम की क्षमता?

अगर इस स्टेडियम की बात करें तो इस स्टेडियम की क्षमता 40, 000 से अधिक होने वाली है। ऐसे में इसमें एक बड़ी संख्या में दर्शक आनंद ले सकेंगे। हालाँकि, इसकी क्षमता को लेकर स्पष्ट पुष्टि इसके पूरी तरह से तैयार होने के बाद मिल सकती है।

इंटरनेशनल और आईपीएल के भी हों सकते हैं मैच

बता दें कि अयोध्या क्रिकेट स्टेडियम को इंटरनेशनल मैच के लिए तैयार किया जा रहा है। यानी यहाँ पर टीम इंडिया अपने मैच खेलती हुई नजर आ सकती है। इसके अलावा यहाँ पर आईपीएल के भी मुकाबले खेले जा सकते हैं। दरअसल, हमने पहले भी देखा है कि पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड मोहाली क्रिकेट स्टेडियम है लेकिन वे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भी कुछ मुकाबले खेलते हुए नजर आते हैं।

ऐसे में अयोध्या में स्टेडियम का निर्माण पूरा होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम यहाँ पर अपने कुछ खेल सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये अयोध्या वालों के लिए एक बड़ी खबर होगी। हालाँकि, अभी देखना होगा कि ये स्टेडियम कब तक पूरी तरह से तैयार होने वाला है।

READ MORE HERE :

Who is Tanush Kotian? जिन्होंने भारतीय टीम में R Ashwin की जगह को पूरा किया!

BGT के आखरी 2 टेस्ट मैचों के लिए कैसा है TEAM INDIA का पूरा सक्वाड? देखें यहाँ!

BGT Trophy के आखरी दोनों मैच नहीं खेलेंगे Mohammed Shami, फिटनेस से जुडी हुई बड़ी अपडेट आई सामने!

अब कब मैदान पर लौटेंगे Mohammed Shami…? बीसीसीआई ने किया ये बड़ा खुलासा!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।