Controversy Loaded: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। दरअसल ये भूतपूर्व क्रिकेटर किसी भी मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कभी-कभी उन्हें लोगों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि इसके बावजूद वह मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहते हैं।
हाल ही में एक और कॉन्ट्रोवर्सी (Controversy Loaded) में योगराज सिंह का नाम सामने आ रहा है। दरअसल उन्होंने पाकिस्तान के एक चैलेंज के जवाब में कुछ ऐसा कहा है, जिससे हर कोई हैरान रह गया है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
Controversy Loaded: योगराज सिंह का पाकिस्तान को जवाब
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंडियन क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह एक बार फिर अपने बयान की वजह से घिर गए हैं। दरअसल उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक के चैलेंज पर जवाबी हमला किया है। पिछले दिनों पाकिस्तान के एक टीवी कार्यक्रम के दौरान सकलैन ने कहा था कि द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान टीम इंडिया से आगे है।
उन्होंने ये तक कहा था कि अगर दोनों टीमों के बीच 10 टेस्ट और 10 वनडे मुकाबला कराया जाए, तो पता चल जाएगा कि भारत कितने पानी में है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया के गलियारे में जमकर वायरल हुआ था। अब उसी के ऊपर युवराज सिंह के पिता का बड़ा बयान सामने आ रहा है।
बीते दिन मीडिया के साथ बातचीत के दौरान योगराज सिंह ने कहा,
"सकलैन मुश्ताक जी ने बड़े ही जोश में कह दिया कि 10 टेस्ट और 10 वनडे मैच की सीरीज करवा लो। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि चलो करवा लेते हैं। कोई तीसरा मैदान तय करते हैं, जैसे की दुबई। फिर देखते हैं कौन कितने पानी में है। उनका तवा जरा गर्म है, उसे ठंडा कर देते हैं।"
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
Read More Here:
IPL 2025 से पहले ही Ajinkya Rahane ने बजाया अपने नाम का डंका! इस मामले में बने नंबर 1 कप्तान