भारत में आईपीएल 2025 का आयोजन जोरों पर है, जहां फैंस को रोमांच से भरपूर मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 की शुरुआत भी 11 अप्रैल से होने जा रही है। ऐसे में दोनों बड़ी लीग्स के शेड्यूल टकरा रहे हैं और इसका असर अब खिलाड़ियों के चुनाव पर भी दिखने लगा है।

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर Corbin Bosch ने शुरुआत में PSL 2025 के ड्राफ्ट में अपना नाम दिया था, जहां पेशावर ज़ाल्मी ने उन्हें टीम में चुना। लेकिन बाद में मुंबई इंडियंस ने उन्हें लिजार्ड विलियम्स की जगह 75 लाख रुपये में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर अपनी टीम में शामिल कर लिया। Corbin Bosch ने इसके बाद PSL छोड़कर IPL खेलने का फैसला किया, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाराज़ हो गया। PCB ने कड़ा रुख अपनाते हुए कॉर्बिन बॉश पर PSL में एक साल का बैन लगा दिया है।

Corbin Bosch ने मांगी माफी

PCB द्वारा जारी प्रेस रिलीज में Corbin Bosch ने कहा: “PSL से हटने के अपने फैसले पर मुझे गहरा पछतावा है। मैं पाकिस्तान के फैंस, पेशावर ज़ाल्मी और पूरी क्रिकेट कम्युनिटी से माफी मांगता हूं। मैंने अपनी गलती को स्वीकार किया है और PSL से एक साल के प्रतिबंध को पूरी जिम्मेदारी के साथ स्वीकार करता हूं।”

Image

Corbin Bosch ने आगे कहा कि यह उनके लिए एक कठिन अनुभव रहा है, लेकिन वह इससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं और उम्मीद है कि भविष्य में PSL में दोबारा खेलने का मौका मिलेगा। दिलचस्प बात यह है कि बॉश को IPL 2025 में अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

PCB का सख्त संदेश

PCB ने इस घटनाक्रम के बाद यह स्पष्ट किया है कि भविष्य में कोई खिलाड़ी PSL में साइन करने के बाद आईपीएल नहीं खेल सकेगा। बोर्ड का मानना है कि इससे खिलाड़ियों को पेशेवर प्रतिबद्धता की अहमियत समझ में आएगी और लीग की प्रतिष्ठा बनी रहेगी।

PSL में दिखेंगे अनसोल्ड IPL स्टार्स

पीसीबी ने PSL का शेड्यूल IPL के समानांतर रखने का एक और मकसद बताया है उन खिलाड़ियों को मौका देना, जिन्हें IPL ऑक्शन में खरीदार नहीं मिले। इस बार PSL में डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वान डेर डुसेन और केन विलियमसन जैसे बड़े नाम खेलने वाले हैं

Read More :

Ruturaj Gaikwad के आईपीएल 2025 से बाहर होने पर चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत बतौर रिप्लेसमेंट CSK की टीम का होगा हिस्सा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।