'पूरी रात सोचता रहा', फाइनल में मिली हार के बाद सामने आया Mohit का रिएक्शन

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया । इस हार के बाद पहली बार GT के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) का रिएक्शन सामने आया है।

ni

Mohit Sharma, image ipl/bcci

New Update

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की चैंपियन बन चुकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया (DLS नियम)। इस हार के बाद पहली बार GT के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) का रिएक्शन सामने आया है।

गुजरात की हार के बाद मोहित शर्मा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन बनाने थे। गुजरात की ओर से मोहित गेंदबाजी के लिए। क्रीज पर रवींद्र जडेजा और शिवम दूबे मौजूद थे। 

मोहित ने ओवर की शुरुआत बेहतरी अंदाज में की और पहली चार गेंदों पर मात्र 3 रन दिए। हालांकि, आखिरी गेंद पर मोहित अपनी लेंथ से थोड़ा चूक गए, जिसे जडेजा ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद, उन्होंने अंतिम गेंद पर अपनी लंबाई कम कर दी क्योंकि जडेजा ने एक चौका लगाकर अपनी टीम को जोरदार जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें- WTC Final की तैयारियों में जुटे Rohit Sharma, नेट्स पर बहाया पसीना

रिएक्शन आया सामने

फाइनल ओवर की आखिरी दो गेंदों ने गुजरात टाइटंस को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने से रोक दिया। अब इस पर मोहित शर्मा का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, 

"मैं पूरी रात सो नहीं पाया। सोचता रहा क्या अलग कर सकता था, जिससे मैच जीत जाते। क्या होता यदि मैं ऐसी या वैसी बॉल फेंक पाता? यह अच्छा अहसास नहीं है। ऐसा लग रहा है कहीं कुछ मिसिंग है। खैर मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं।"

आगे का पलान

अनुभवी पेसर मोहित शर्मा ने आगे कहा, "मुझे जो करना था वो मेरे दिमाग में बिल्कुल साफ था। नेट्स में मैंने ऐसी कंडीशंस की काफी प्रैक्टिस की थी और मैं पहले भी कंडीशंस का सामना कर चुका हूं। इसलिए मैंने कहा कि मुझे सभी यॉर्कर गेंदें करने दो और मैं अपनी ताकत का ही सपोर्ट कर रहा था। वे जानना चाहते थे कि उनकी कार्ययोजना क्या होगी। मैंने कहा कि मैं फिर से यॉर्कर डालने की कोशिश करूंगा। मुझे पता था कि मैं क्या करना चाहता हूं।"

27 विकेट चटकाए

बता दें कि आईपीएल 2022 में मोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के लिए नेट बॉलर की भूमिका में नजर आए थे। इस सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उनको मिनी ऑक्शन में 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा। मोहित ने भी किसी को निराश नहीं किया और 4 मैचों में 13.37 के औसत और 8.17 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट लिए और सीजन के संयुक्त दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त हुए।

ये भी पढ़ें- 'वह एक गन प्लेयर है', 5वां IPL जीतने के बाद इस खिलाड़ी के मुरीद हुई स्टीफन फ्लेमिंग

#ravindra jadeja #Mohit Sharma #Gujarat Titans #csk vs gt #IPL 2023 Final
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe