क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे लेकर हर दिन लोगों के बीच दीवानगी बढ़ती जा रही हैं। इसी का नतीजा है कि काफी लंबे समय के बाद अब ओलंपिक (Olympic 2028) में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है जो क्रिकेट फैंस के लिए एक बेहद ही खुशी की खबर है। आपको बता दे कि 2028 में जो एलए ओलंपिक (Olympic 2028) होना है, उसमें 6 देश की क्रिकेट टीम हिस्सा लेती नजर आएगी जिसके बारे में इंटरनेशनल ओलंपिक समिति द्वारा जानकारी दी गई है।

इसमें 6 पुरुष और 6 महिला क्रिकेट टीम हिस्सा लेती नजर आएगी। हालांकि देखा जाए तो भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को यहां से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जिसका नामो निशान भी ओलंपिक में नहीं है।

Olympic 2028 से बाहर हुआ पाकिस्तान

Olympic 2028

अगर ओलंपिक में आईसीसी टी-20 रैंकिंग के हिसाब से टीमों को शामिल किया जाता है तो यह स्पष्ट है कि जो टॉप 6 टीमें है उन्हें ही खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, क्योंकि टी-20 रैंकिंग में फिलहाल पाकिस्तान की टीम सातवें पायदान पर है। एलए ओलंपिक 2028 (Olympic 2028) टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है जिसमें 90 पुरुष और 90 महिला क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे।

आपको बता दे की लॉस एंजेलिस ओलंपिक के आयोजकों ने इस बहुराष्ट्रीय आयोजन में क्रिकेट के लिए टीमें तय कर दी है। 6 टीमें स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के लिए टक्कर देती दिखाई देगी. आपको बता दे की क्रिकेट के अलावा सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश को भी शामिल किया गया है।

यह 6 टीमें लेगी हिस्सा

एलए ओलंपिक खेल 2028 (Olympic 2028) में कुल 6 टीमें हिस्सा लेगी। जिस तरह से क्रिकेट में टीम अपने 15 खिलाड़ियों को शामिल करती है, इसी तरह अनुमति यहां भी मिल चुकी है। क्वालिफिकेशन प्रक्रिया तो अभी तय नहीं हुई है लेकिन पुरुष वर्ग में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका जैसे टी-20 क्रिकेट टीमों पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है।

भारत के लिए यह खास पल होगा कि इस ओलंपिक में भारत की पुरुष टीम और न्यूजीलैंड की महिला टीम टी-20 चैंपियन के रूप में प्रवेश करेगी क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। वहीं न्यूजीलैंड की महिला टीम भी चैंपियन बनी थी। आपको बता दे की इससे पहले जो 2023 एशिया खेल हुई थी, उसमें 14 पुरुष टीम और 9 महिला टीम ने भाग लिया था और दोनों ही श्रेणियां में भारत ने स्वर्ण पदक जीता था।

Read Also: "मेरे हाथ में छाले पड़ गए हैं..." Rishabh Pant का खराब फॉर्म को लेकर दर्द आया सामने, बताई खराब फॉर्म की वजह

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।