क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ी का फिट होना और अच्छे फॉर्म में होना काफी ज्यादा जरूरी होता है। 30 से 35 साल की उम्र होने के बाद खिलाड़ी रिटायर होने लगते हैं क्योंकि इसके बाद उन्हें फिटनेस संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस वक्त देखा जाए तो 64 साल की उम्र में एक क्रिकेटर ने टी-20 डेब्यू करके हर किसी को हैरान कर दिया है,
जिसने 3 दिन में तीन मैच खेल कर यह जाहिर कर दिया है कि क्रिकेट खेलने की कोई उम्र की सीमा नहीं है। इस खिलाड़ी के जज्बे की हर तरफ तारीफ हो रही है जिसने मिसाल पेश किया किया है और इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
Cricket: 64 की उम्र में इस खिलाड़ी ने किया T20 डेब्यू

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं पुर्तगाल की सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जोआना चाइल्ड (Cricket) है जिन्होंने 64 की उम्र में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है। इस उम्र में डेब्यू करने के साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया है। दरअसल नॉर्वे के खिलाफ अल्बर्गीया में टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 7 अप्रैल को वह पुर्तगाल के लिए खेलने उतरी। सीरीज के पहले मैच में दाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज जोआना चाइल्ड ने 8 गेंदों का सामना किया और दो रन बनाएं जिससे पुर्तगाल को 16 रन से जीत मिली।
हालांकि टीम के लिए उनका व्यक्तिगत योगदान कुछ खास नहीं था, लेकिन उनके अंदर खेल के प्रति प्रेम की साफ झलक मिलती है। दूसरे मैच में उन्होंने चार गेंदे फेंकी और 11 रन दिए जिसमें पुर्तगाल को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
तीन मैच खेल कर रचा इतिहास
पुर्तगाल की इस महिला खिलाड़ी ने 7 अप्रैल को अपना पहला मैच खेला और उसके बाद बैक टू बैक 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को भी नॉर्वे के खिलाफ टी-20 मैच खेलने उतरी। वैसे टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket) में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड जिब्राल्टर की सैनी बार्टन के नाम है जिन्होंने 15 दिसंबर 2024 को अपना पहला T20 मुकाबला खेला।
आपको बता दे कि यह महिला खिलाड़ी (Cricket) एक गतिशील पुर्तगाली टीम का हिस्सा थी जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का एक शानदार मिश्रण देखने को मिला।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।