टीम इंडिया (Team India) के युवा टेलेंटेड बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिए ये हफ्ता काफी लकी रहा है। क्योंकि उन्हें एक हफ्ते में दूसरी बार जश्न मनाने का अवसर मिल गया। हाल ही में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अपना 5वां आईपीएल खिताब (ipl trophy) जीतने पर खुशी मनाने वाले ऋतुराज के जीवन में 3 जून को खुशियों भरे यादगार पल दुबारा तब आए, जब वो विवाह बंधन में बंध गए। रूतुराज की 3 जून को शादी (Ruturaj Gaikwad Wedding) सम्पन्न हुई।
ये भी पढ़ें: '2007 की हमारी वनडे टीम, 2003 और 2011 वाली Team से बेहतर थी', Virender Sehwag ने दिया चौंकाने वाला बयान
विवाह बंधन में बंधे ऋतुराज
प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज ऋतुराज ने 3 जून को एक नई पारी की शुरुआत की। ये पारी क्रिकेट के मैदान पर नहीं, बल्कि जिंदगी के मैदान में शादी के रूप में शुरू की है। गायकवाड़ ने अपनी मंगेतर उत्कर्षा पवार (Utkarsha Pawar) के साथ शादी कर ली है, ये शादी महाबलेश्वर में सम्पन्न हुई। अपनी शादी की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर इस खुशी के अवसर की जानकारी, अपने फैंस से शेयर की। इस मौके पर उनके CSK के साथी खिलाड़ी शिवम दुबे (shivam dube) भी मौजूद रहे।
WTC Final खेलने के लिए इस समय इंग्लैंड में होने के कारण टीम इंडिया के सदस्य शादी में नहीं पहुंच सके। खुद ऋतुराज को भी बतौर रिजर्व प्लेयर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन शादी के कारण उन्होंने टीम से अपना नाम वापस ले लिया। फिर उनकी जगह यशस्वी जयसवाल को मौका दिया गया। उनकी शादी में उनके आईपीएल कप्तान धोनी (MS Dhoni) भी अपनी सर्जरी के कारण शामिल नहीं हो सके।
ये भी पढ़ें: David Warner ने Retirement को लेकर किया खुलासा, ये मैच होगा उनका आखिरी मैच
पत्नी उत्कर्षा भी हैं क्रिकेटर
ऋतुराज की पत्नी उत्कर्षा पवार भी एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं। 23 साल की उत्कर्षा पुणे की रहने वाली हैं। वह महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेलती हैं। वह एक ऑलराउंडर हैं, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ मीडियम पेस गेंदबाजी भी करती हैं। उत्कर्षा महाराष्ट्र अंडर-19 टीम में 2012-13 और 2017-18 सत्र में शामिल रहीं थीं। उनका चयन महाराष्ट्र के सीनियर टीम में भी हुआ है। उन्होंने अपना आखिरी मैच नवंबर 2021 में सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ खेला था।
ये भी पढ़ें: WTC Final में इस स्टार खिलाड़ी को जगह मिलनी मुश्किल, Daniel Vettori ने बताई बाहर होने की वजह
टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं ऋतुराज
अपने शानदार प्रदर्शन से ऑरेंज कैप जीतकर 2021 में चेन्नई को चैंपियन बनाने वाले गायकवाड़ टीम इंडिया के लिए सीमित ओवर क्रिकेट में अपना डेब्यू भी कर चुके हैं। WTC फाइनल के लिए भी उनका रिजर्व खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड जाने के लिए चयन किया गया था, लेकिन उन्होंने शादी के कारण इंकार कर दिया। गायकवाड़ ने इस साल भी अच्छी शुरुआत देकर सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था।