Cricketer Who Paid Highest Alimony Ever 90 Crore Shane Warne Wife Simone Callahan Divorce: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के कारण चर्चाओं में रहे हैं। दोनों ने अब तक इस विषय पर पुष्टि नहीं की है, लेकिन दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट तलाक की अफवाहों को तूल दे रहे हैं। अब दावा किया जा रहा है कि धनश्री वर्मा ने एलीमनी के तौर पर 60 करोड़ रुपयों की मांग की है, लेकिन काफी लोगों का मानना है कि यह किसी व्यक्ति द्वारा रची है मनगढ़ंत कहानी है।
Cricketer Who Paid Highest Alimony Ever 90 Crore Shane Warne Wife Simone Callahan Divorce
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की ओर से एलीमनी के विषय पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। इसलिए इसे एक अफवाह मात्र कहना गलत नहीं होगा। उनसे पहले भी दुनिया में कई क्रिकेट प्लेयर अपनी पत्नी से तलाक ले चुके हैं। उन्हीं में से एक नाम ऐसा है जिसे तलाक लेने के बाद अपनी पत्नी को एलीमनी के तौर पर 90 करोड़ रुपये देने पड़े थे।
यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि शेन वॉर्न हैं, जिनका साल 2022 में देहांत हो गया था। वॉर्न ने साल 1995 में अपने बचपन की दोस्त सिमोन कैलाहान से शादी रचाई थी। वॉन बचपन के दिनों में ही सिमोन को अपना दिल बैठे थे, दोनों ने शादी की फिर भी वॉर्न शादीशुदा होते हुए भी उन्हें धोखा देते रहे थे। आगे चलकर यही उनके तलाक की वजह बनी थी। जब वॉर्न की शादी टूटी तो सबसे ज्यादा दुख उनके माता-पिता को हुआ और उन्होंने अपने बेटे को ही इस तलाक का जिम्मेदार माना था।
दोनों के तलाक का मामला दुनिया भर में चर्चा का विषय बना था और सालों बाद जारी हुई डॉक्यूमेंट्री में शेन वॉर्न ने माना था कि उन्होंने सिमोन को कई बार धोखा दिया था। जब तलाक पर फैसला आया तो एक रिपोर्ट जारी हुई जिसमें बताया गया कि वॉर्न ने सिमोन कैलाहान को एलीमनी के तौर पर करीब 90 करोड़ रुपये दिए थे। बता दें कि उन दिनों वॉर्न दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक होते थे।
Read More Here:
Who is Devajit Saikia? और कैसे जय शाह की देवजीत सैकिया बने बीसीसीआई सचिव? जानिए सब-कुछ
Glenn Maxwell ने BBL 2024-25 में विशालकाय छक्का, वायरल हो रहा है वीडियो!
INDW vs IREW: भारत ने किया आयरलैंड का हाल बेहाल, पहले खेलकर बनाया पहाड़ जैसा स्कोर