Yuzvendra Chahal Divorce Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का तलाक हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा आधिकारिक तौर पर अलग हो गई हैं। तलाक को लेकर दोनों ने कानूनी कार्यवाही पूरी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल और धनश्री का तलाक आधिकारिक तौर पर हो गया है, लेकिन अब तक दोनों की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

बता दें कि चहल और धनश्री वर्मा ने मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट से तलाक की औपचारिकताएं पूरी कीं। वहीं रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि चहल और धनश्री ने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। एबीपी न्यूज पर छपी एक रिपोर्ट में बांद्रा कोर्ट के वकील की तरफ से इस मामले की पुष्टि की गई।

18 महीनों से रह रहे थे अलग

बताते चलें कि रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा बीते करीब 18 महीनों से एक दूसरे से अलग रहे थे। चहल और धनश्री के अलग होने या तलाक की खबरें लंब वक्त से चर्चा में हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था। इसके अलावा दोनों सोशल मीडिया के जरिए लगातार ऐसी-ऐसी पोस्ट साझा कर रहे थे, जिससे दोनों के अलग होने के या तलाक के सकेंत मिल रहे थे।

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं चहल

बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई में मौजूद है। चहल टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। चहल सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं बल्कि बीते कुछ वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला अगस्त, 2013 में खेला था। अब देखना दिलचस्प होगा कि चहल की टीम इंडिया में कब वापसी होती है।

Read more:

England 11: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 घोषित, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए किए कई सारे बदलाव

"ये मेरी सबसे..." लाजवाब सेंचुरी के लिए Shubman Gill बने प्लेयर ऑफ द मैच, अपनी बैटिंग और रोहित-विराट को लेकर कही ये बात

IND vs BAN: हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान ने बताई वजह, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार!

"उसके पास जो क्लास..." शुभमन गिल की बल्लेबाजी के मुरीद हुए Rohit Sharma, जीत के बाद तारीफों के पुल बांधते आए नजर