Cricketers Who Might Return Team India After IPL: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग तो है ही, इसने कई सारे भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के इंटरनेशनल करियर को नए मुकाम तक पहुंचाने का काम भी किया है। अब सबकी नजरें IPL 2025 पर होंगी, जिसका आगाज 22 मार्च को KKR vs RCB मैच से होने जा रहा है। यहां आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में, जो आईपीएल 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बनाने का दावा ठोक सकते हैं।

1. युजवेंद्र चहल IPL 2025 में पंजाब के लिए खेलेंगे

इनमें सबसे पहला और सबसे बड़ा नाम युजवेंद्र चहल का है, जो पिछले दिनों धनश्री वर्मा के साथ तलाक और RJ महवश के साथ रिलेशनशिप के कारण सुर्खियों में रहे हैं। चहल को आखिरी बार अगस्त 2023 में टीम इंडिया के लिए कोई इंटरनेशनल मैच खेलते देखा गया था। वो उसके बाद 2023 ODI वर्ल्ड कप, 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को मिस कर चुके हैं।

चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, अभी तक उन्होंने 205 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस बार चहल पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे, जिसने ऑक्शन में उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार गजब का प्रदर्शन करके चहल भारतीय टीम में वापसी का दावा ठोकना चाहेंगे।

2. टी नटराजन

टी नटराजन आखिरी बार मार्च 2021 में भारत के लिए कोई मैच खेले थे। दुर्भाग्यवश 1 टेस्ट और 2 ODI मैचों के बाद उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था। नटराजन अपने आईपीएल करियर में 67 विकेट ले चुके हैं और पिछले सीजन SRH के लिए 19 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था।

इस बार उनपर बढ़िया प्रदर्शन करने का दबाव होगा, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। अगर नटराजन इस दबाव को ढंग से झेलते हुए IPL 2025 खूब सारे विकेट ले पाए तो कम से कम व्हाइट बॉल टीम में वापसी के लिए चयनकर्ताओं को प्रभावित कर सकते हैं।

3. चेतन सकारिया

चेतन सकारिया बाएं हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी करते हैं। उन्हें 2021 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया था, जहां वो एक वनडे और 2 टी20 मैच ही खेल पाए थे। उन्होंने एक वनडे मैच में 34 रन और 2 विकेट लेकर काफी बढ़िया प्रदर्शन किया, वहीं 2 टी20 मैचों में उन्होंने 34 रन और एक विकेट लिया। सकारिया को अधिक मौके मिलते तो शायद वो बेहतर कर सकते थे। सकारिया को KKR ने उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने स्क्वाड में शामिल किया है।

Read More Here:

IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर ने देसी अंदाज में नए घर में किया गृह प्रवेश, फोटो वायरल

IPL 2025 में टीमों को मिला वरदान, चोटिल खिलाड़ियों को रिप्लेस करने के नियम में हो गया बड़ बदलाव