IPL 2023 में चेन्नई में हुए LSG Vs CSK मैच में सीएसके ने अपने घर में लखनऊ सुपर जायंटस को मात दी थी। अब LSG की टीम अपने घर में CSK को हराकर उस हार का बदला लेना चाहती है। लेकिन इस मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ये मैच 4 मई को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में दोपहर 3.30 से खेला जाना है।
इस मैच पर संकट आने की वजह ये है कि 4 मई को लखनऊ में स्थानीय निकाय के चुनाव भी होने हैं। ऐसे में प्रशासन के सामने कानून-व्यवस्था की दिक्कत आएगी। यही वजह है कि इस मैच के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं। इस समस्या का क्या समाधान हो सकता है, इस बारे में विचार विमर्श चल रहा है, लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
ये भी पढ़ें: IPL Fake Tickets का हुआ भंडाफोड़, 3 नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार
क्यों आ रही है मैच में दिक्कत
4 मई को चुनाव होने के कारण प्रशासन के सामने कानून-व्यवस्था की दिक्कत तो होगी ही, साथ ही शहर में आचार संहिता लागू होगी। इसके चलते मतदान से 48 घंटे पहले ही बाहरी लोगों का यहां प्रवेश बंद हो जाएगा। ऐसे में बाहर के आने वाले दर्शक लखनऊ कैसे आ पाएंगे, ये भी बड़ा सवाल है। इसके अलावा मतदान के दिन शहर के अंदर सार्वजनिक यातायात भी बंद रहेगा, जिससे आवाजाही में भी दिक्कत होगी।
ये भी पढ़ें: 'MS Dhoni घुटने की चोट से जूझ रहे हैं', कोच Fleming ने किया खुलासा
क्या है इस बारे में अधिकारियों की राय
लखनऊ के DM एसपी गंगवार का कहना है कि "मतदान के दिन मैच होगा या नहीं, अभी इस पर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है। शीर्ष स्तर पर बात चल रही है और अधिकारी BCCI के संपर्क में हैं। डीएम ने ये भी बताया कि मतदान के दिन मैच होने से क्या दिक्कतें आ सकती हैं और उनको किस तरह दूर किया जा सकता है, इस बारे विचार हो रहा है।"
कई अफसर मतदान के दिन मैच कराने के पक्ष में हैं। उनका मानना है कि "मैच दोपहर 3:30 बजे से है, तब तक बहुत से लोग मतदान कर चुके होंगे, इसलिए कानून-व्यवस्था को संभाला जा सकता है।" इस बारे में UPCA के CEO अंकित चटर्जी का कहना है कि "प्रशासन की ओर से अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। अभी स्थिति की समीक्षा की जा रही है।"
ये भी पढ़ें: जब सचिन ने वीरू को बल्ला दे मारा था, Virender Sehwag ने सुनाया किस्सा
क्या हो सकता है हल
इसका एक हल तो ये हो सकता है कि इस मैच को लखनऊ में न करा कर कहीं और कराया जाए। एक विकल्प ये भी है, कि ये मैच खाली स्टेडियम में खेला जाए। इस संबंध में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर कोई हल निकालने का प्रयास करेंगे। फिलहाल तो इस मैच को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।