चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है जहाँ सीएसके ने आईपीएल इतिहास में कुल 5 खिताब जीतें है। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला जिस कारण सारी टीम कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी और बाकी स्क्वाड उन्हें नीलामी के दौरान बनानी पड़ेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के लिए मेगा ऑक्शन कठीण होता है क्योंकि वें अपने खिलाड़ियों पर भरोसे जताने के लिए जाने जाते है और आईपीएल रिटेंशन के दौरान किन खिलाड़ियों को रिटेन करना है ये एक बड़ा सवाल होता है। 31 अक्टूबर से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने पोस्ट कर सभी फैन्स को जानकारी दे दी है।
CSK किन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन?
आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाली है और इसी कारण सभी फ्रैंचाइज़ी को 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौपनी है। इस रिटेंशन शो में अभी काफी कम समय बचा है और इसी दौरान एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने रिटेंशन को लेकर अंदेशा दिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 29 अक्टूबर को पोस्ट करते हुए कुल 5 लाइन में एमोजी शेयर किए है जिस से अंदेशा मिल रहा है कि टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है और इन खिलाड़ियों के नाम उन एमोजी से समझ में आ रहे है। फैन्स और एक्सपर्ट इन एमोजी को समझ कर अंदाज़ा लगा रहे है कि टीम ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, मतिशा पथिराना, रविन्द्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन करने वाली है।
💛😍🔥🤝✅🌟
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 29, 2024
💪🧑🍳⚡🦁🕸️⚓
🚀🧨🏏🥊🛶🎯
🏓🎤🎩⏳🚁🔍
🛡️⚔️🧸🥝🎠🤞
The Ones You Seek is Seeking You!
Tap the 🔗 - https://t.co/MNwIFDgxBK
and play the #DeadlineDay now! #WhistlePodu #Retentions2025
ये सभी खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के अहम और महत्व्प्पूर्ण खिलाड़ी है जो सालों से उनके लिए खेलते हुए आ रहे है। रविन्द्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ काफी समय से टीम के साथ है वहीं मतिशा पथिराना और शिवम दुबे ने पिछले कुछ सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
READ MORE HERE :
तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson, चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Matthew Wade ने लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल
Jasprit Bumrah के फैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज
VIDEO: साक्षी ने क्यों MS Dhoni को कहा ‘स्टंपिंग नियम के बारे में तुमको कुछ नहीं पता’