CSK vs MI: चेन्नई में हार का सिलसिला नहीं तोड़ पाई मुंबई, सीएसके 6 विकेट से जीता

सीएसके ने टॉस जीतकर पहले मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। धोनी के निर्णय को उसके गेंदबाजों ने सही साबित किया। उन्होंने मुंबई के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। 

image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

New Update

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings ) ने अपने घर में खेलते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराने का लंबे समय से चला आ रहा सिलसिला इस मैच में जारी रखा। इस मैच में मुंबई की टीम बिल्कुल भी रंग में नहीं नजर आई, उसने CSK के आगे आसानी से घुटने टेक दिए। इस तरह से इस सीजन मुंबई इंडियंस को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। 

इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। धोनी के निर्णय को उसके गेंदबाजों ने सही साबित किया। उन्होंने मुंबई के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया और उन्हें मात्र 139 रनों पीआर रोक दिया। छोटे लक्ष्य के सामने चेन्नई ने आसानी से 6 विकेट से जीत हासिल की। 

ये भी पढ़ेंः फिर नजर आई Rashid Khan की दरियादिली, बीच मैच में जाना घायल कैमरामैन का हाल

वढेरा की शानदार पारी, बाकी बल्लेबाज रहे फेल  

image credit ipl/ bcci

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी आज बिखरी हुई नजर आई। मुंबई के लिए सिर्फ नेहल वढेरा ने ही अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया, उन्हें सिर्फ सूर्या और स्टब्स से ही सहयोग मिला। वढेरा ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 51 गेंदें खेलीं, अपनी पारी नेहल ने 1 छक्का और 8 चौके लगाए।

सूर्यकुमार ने 22 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली, स्काई ने अपनी पारी में 3 चौके जड़े। वहीं स्टब्स ने भी वढेरा का साथ देते हुए 21 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली। बाकी के मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने बुरी तरह निराश किया। इन तीनों के अलावा अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।  

ये भी पढ़ेंः WTC Final से पहले Cheteshwar Pujara ने फिर दिखाया दम, लगाया एक और शानदार शतक

बदली रणनीति के साथ उतरी मुंबई 

image credit ipl/ bcci

मुंबई को इस मैच में अपने इन फॉर्म बल्लेबाज तिलक वर्मा की कमी काफी खली, जो इस मैच में इंजरी की वजह से नहीं खेल सके। कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म इस मैच में जारी रहा, वो एक बार फिर खाता खोलने में नाकाम रहे। हालांकि इस मैच में वो रणनीति बदल कर ओपनिंग के बजाय नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए।

इस मैच में कैमरून ग्रीन बतौर ओपनर उतरे, लेकिन ये रणनीति काम नहीं आई। न रोहित चले और न ही ग्रीन चले। एक समय तीसरे ओवर में उसका स्कोर 3 विकेट पर 14 रन था। इसके बाद टीम इन झटकों से उबर नहीं सकी और 8 विकेट पर मात्र 139 रन ही बना सकी। सीएसके के लिए दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और पथिराना ने शानदार गेंदबाजी की।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में हुई तिहरा शतक जमाने वाले खिलाड़ी की एंट्री, KL Rahul की जगह मिला मौका

चेन्नई की अच्छी बल्लेबाजी 

image credit ipl/ bcci

चेन्नई ने छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरुआत की और मुंबई के जल्दी विकेट लेकर मैच में वापसी के अरमानों पर पानी फेर दिया। ऋतुराज सीएसके के लिए आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्हें दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने आउट होने से पहले 30 रन की आतिशी पारी खेली। 

इसके बाद फॉर्म में चल रहे डेवोन कॉनवे और अजिंक्य रहाणे ने एक और उपयोगी साझेदारी की। रहाणे पीयूष चावला का दूसरा शिकार बने, रहाणे ने आउट होने से पहले 21 रनों की पारी खेली। इसके बाद एक छोर पर जमकर खेल रहे कॉनवे और आउट ऑफ फॉर्म रायडू भी आउट हो गए। चावला ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। अंत में धोनी और दुबे ने चेन्नई को 6 विकेट से जीत दिला दी।  

#mumbai indians #IPL 2023 #chennai super kings #CSK vs MI
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe