Table of Contents
आईपीएल 2025 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराकर इस सीजन की दूसरी जीत अपने नाम दर्ज करी। चेन्नई ने लखनऊ द्वारा दिए 167 रनों के लक्ष्य को 3 गेंद पहले ही हासिल कर जीत का जश्न मनाया। CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भी इस मैच में बोल गया और उन्होंने 11 गेंदों पर 26 रनों की मैच जिताने वाली पारी खेली इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का लगा। LSG के कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से भी आज रन निकलने के बावजूद भी LSG ने इस मैच को अपनी पकड़ से गंवा दिया। मैच के बाद देखिए चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने "प्लेयर ऑफ द मैच" बनने पर क्या कहा।
CSK के कप्तान धोनी ने मैच को बताया कठिन

एमएस धोनी ने कहा "जब आप इस तरह का टूर्नामेंट खेलते हैं, तो आप मैच जीतना चाहते हैं। दुर्भाग्य से पिछले कुछ मैच कई कारणों से हमारे पक्ष में नहीं गए। चेन्नई के कप्तान ने कहा "जीतने से पूरी टीम को आत्मविश्वास मिलता है और हमें उन जगहों पर सुधार करने में मदद मिलती है, जिनमें हम सुधार करना चाहते हैं।" धोनी ने कहा "यह एक कठिन मैच था, अगर आप पावरप्ले देखें, तो उस समय हमें गेंदबाजी परेशान कर रही थी।
एमएस ने चेन्नई के विकेट को बताया परेशानी का कारण

धोनी ने कहा "चेन्नई का विकेट थोड़ा धीमा है, जब हम घर से बाहर खेले हैं तो बल्लेबाजों ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। शायद हमें ऐसे विकेट पर खेलने की ज़रूरत है जो थोड़े बेहतर हों ताकि बल्लेबाजों को अपने नैचुरल शॉट खेलने का आत्मविश्वास मिले।"
अश्विन पर डाला बहुत ज्यादा दबाव

CSK के कप्तान एमएस धोनी ने कहा "हम अश्विन पर बहुत ज़्यादा दबाव डाल रहे थे, वह पहले छह ओवर में दो ओवर गेंदबाजी कर रहा था। हमने बदलाव किए और अब हमें यह बेहतर गेंदबाजी आक्रमण लग रहा है।" माही ने आगे कहा "हमारी टीम की गेंदबाजी यूनिट ने आज कमाल की गेंदबाजी की है।" CSK कप्तान धोनी ने यह भी कहा की "मुझे समझ नही आ रहा है की यह अवार्ड मुझे क्यू दिया जा रहा है, क्योंकि नूर की गेंदबाजी काबिले तारीफ थी।"
READ MORE
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।