Ravichandran Ashwin: आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने बेस्ट खिलाडियों को रिटेन कर लिया है। कई टीमों ने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं क्योंकि उन्होंने ऐसे प्लेयर्स को रिलीज किया है, जो हैरान करने वाला है। ऐसे में अब मेगा ऑक्शन में सभी टीमें अपने स्क्वॉड को मजबूत करना चाहेंगी क्योंकि सभी फ्रेंचाइजियों के पास अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी। ऐसे में अगले सीजन सभी टीमें एक मजबूत स्क्वॉड के साथ टूर्नामेंट में उतरना चाहेंगी।
इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी शामिल है। चेन्नई ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ समेत 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। ऐसे में नीलामी में CSK अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का एक मिश्रण करके टीम तैयार करना चाहेंगे। ऐसे में वो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर दांव खेल सकते हैं।
CSK में शामिल हो सकते हैं Ravichandran Ashwin
दरअसल, चेन्नई अपने मैदान पर कुल 7 मुकाबला खेलती हुई दिखाई देगी। चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स को मदद करती हुई दिखाई देती है। ऐसे में उन्हें एक अनुभवी और चालक स्पिनर की जरूरत होगी। इसी कमी को पूरा करने के लिए चेन्नई नीलामी में रविचंद्रन अश्विन के साथ जा सकती है और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
चेन्नई किसी भी कीमत पर अश्विन को अपने स्क्वॉड के साथ जोड़ना चाहेगी। बता दें कि इससे पहले भी अश्विन चेन्नई के लिए खेल चुके हैं। हालांकि 2018 में पंजाब किंग्स में शामिल हुए और वहां के कप्तान बन गए। इसके बाद 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। अब 2025 में एक बार फिर से अश्विन पीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
चेन्नई ने इन खिलाड़ियों को किया है रिटेन
अगर रिटेंशन की बात करें तो चेन्नई ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है। गायकवाड़ के अलावा शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी को रिटेन किया है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।