आईपीएल 2025 से पहले महेंद्र सिंह धोंनी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस सीजन में हमे वें एक और फिर से खेलते हुए नजर आने वाले है या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। महेंद्र सिंह ने भारत के लिए अपना अंतिम मुकाबला 2019 में खेला था जिसके हिसाब से वें पिछले 5 सालो से इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके है।
बीसीसीआई के द्वारा हाल ही में आईपीएल के लिए रिटेंशन के लिए नियम साझा ककिया गया था। इसके हिसाब से एक नया नियम लागू किया गया है जिसके हिसाब से अगर कोई भारतीय खिलाड़ी पिछले 5 साल से कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी के श्रेणी में रखा जाएगा।
इसका मतलव ये होता है कि फ्रैंचाइज़ी चाहे तो उन खिलाड़ियों को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकती है जिसके लिए उन्हें मात्र 4 करोड़ रूपए ही खर्च करने पड़ेंगे। इसी कारण ये अनुमान लगाया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स अब एमएस धोनी को रिटेन कर सकती है।
MS Dhoni खेलेंगे आईपीएल 2025, हुआ बड़ा खुलासा
महेंद्र सिंह धोनी अगले सीजन में आईपीएल में हिस्सा लेंगे या नहीं इसको लेकर सीएसके सीईओं काशी विश्वनाथन ने अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें पता नहीं है कि ये नया नियम वें महेंद्र सिंह धोनी के लिए इस्तेमाल करेंगे या नहीं और अभी महेंद्र सिंह धोनी से अगले सीजन के लिए बात नहीं हुई है।
उन्होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए अपने बायान में कहा कि “अभी इस वक़्त इस बारे में कुछ कह नहीं साकते है, हो सकता है हम इस नियम का इस्तेमाल धोनी के लिए करे ही नहीं। इसको लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी तक हमने इस पर चर्चा ही नहीं की है।
उन्होंने आगे कहा कि “धोनी अभी अमेरिका में थे और हमारी बातचीत नहीं हुई है। मैं इस सप्ताह ट्रेवल कर रहा हूँ तो हो सकता है इस सप्ताह कुछ बात हो। हमे उम्मीद है कि धोनी खेलेंगे लेकिन ये फैसला पूरे तरीके से उन्ही का होने वाला है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।