4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की आईपीएल 2023 में शानदार शुरुआत हुई है। टीम पहले 3 में से दो मुकाबले जीत चुकी है। शनिवार को खेले गए टूर्नामेंट के 12वें मैच में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया। धोनी एंड कंपनी ने मैच जरूर जीता, लेकिन जीत के बाद टीम को एक बड़ा झटका भी लग गया। दरअसल, सुपर किंग्स के मुख्य तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) फिर से चोटिल हो गए हैं।
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच केे दौरान दीपक पहले ही ओवर में इंजर्ड हो गए, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। चाहर को हैमस्ट्रिंग की शिकायत बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: LSG vs SRH: होम ग्राउंड पर लखनऊ की दूसरी जीत, हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
चेन्नई ने दिए 14 करोड़
पिछले साल आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि 2022 में भी वह पहले स्ट्रेस फ्रैक्चर और फिर जांघ की तीसरे ग्रेड की चोट के चलते पूरे सीजन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। वह लगभग 6 महीने क्रिकेट से दूर थे।
मुंबई के खिलाफ पहले ओवर की 5वीं गेंद के बाद दीपक ने बाएं पैर में हैमस्ट्रींग की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा। 30 वर्षीय पेसर ने फिजियो के पट्टी करने के बाद आखिरी गेंद डाली और मैदान से बाहर चले गए।
ये भी पढ़ें: SRH vs RR: संजू की सेना ने ऑरेन्ज आर्मी को बुरी तरह धोया, 72 रन से जीता मुकाबला
रैना ने दी अपडेट
'जियो सिनेमा' के लिए कमेंट्री कर रहे हैं पूर्व भारतीय दिग्गज सुरेश रैना ने मैच के दौरान कहा, ऐसा लग रहा है कि दीपक 4-5 मैच के लिए बाहर हो गए हैं। न्हें फिर से हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है और वे असहज दिख रहे हैं।
पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कप्तान एमएस धोनी ने भी कहा कि, हमें नहीं भूलना चाहिए कि हमने दीपक को पहले ओवर के बाद गंवा दिया, इसके बाद स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की।
ये भी पढ़ें- RCB vs MI: बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से रौंदा, विराट-फाफ ने जड़ी फिफ्टी
स्टोक्स भी चोटिल
दीपक चाहर का अगले 4 से 5 मैचों के लिए बाहर होना तय है। वहीं स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी प्रैक्टिस के दौरान एड़ी में चोट लगी थी, जिसके बाद उनको भी 10 दिन का आराम दिया गया है। स्टोक्स भी अगले कुछ मैचों में बेंच पर बैठे नजर आएंगे। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान को फ्रेंचाइजी ने मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
ये भी पढ़ें- 23 पारियों से एक फिफ्टी तक नहीं लगा सके Rohit Sharma, आंकड़े कर देंगे हैरान