सीएसके के इस खिलाड़ी ने धोनी से कर दी गद्दारी? Rohit Sharma की करने लगा जमकर तारीफ!

CSK Player Sameer Rizvi on Rohit Sharma: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज समीर रिजवी ने हाल ही में एक बार फिर से भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
CSK Player Sameer Rizvi on Rohit Sharma full STATEMENT viral

CSK Player Sameer Rizvi on Rohit Sharma full STATEMENT viral

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

CSK Player Sameer Rizvi on Rohit Sharma: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने हाल ही में एक बार फिर से भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ की है। अवगत करवाते चलें कि समीर रिज़वी एक भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए भौकाल मचा दिया है। उन्होंने अंडर-19 स्तर पर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए आयु-समूह क्रिकेट भी खेल रखा है। सुरेश रैना से मिलती-जुलती समीर की खेल शैली के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर दाएं हाथ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना का उपनाम दिया जाता है।

CSK Player Sameer Rizvi on Rohit Sharma

आपको बताते चलें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चेन्नई के लिए खेलने वाले समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में कहा, “रोहित शर्मा भैया की बल्लेबाजी मुझे बहुत प्रेरित करती है। उनकी बैठे-बैठे बल्लेबाजी मेरे लिए प्रेरणा है। मुझे उनकी बल्लेबाजी बहुत पसंद है, मुझे उनका इरादा बहुत पसंद है। वह दुनिया के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज हैं।” उन्होंने आगे यह भी बताया, “रोहित शर्मा भैया दुनिया के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी हैं।”

गौरतलब है कि सीएसके स्टार एक प्रतिभाशाली दाएं हाथ के बल्लेबाज समीर रिजवी (Sameer Rizvi) को टीम ने IPL 2024 की नीलामी में 8.4 करोड़ रुपये की भारी रकम में साइन किया था। इससे पहले, रिजवी ने एमएस धोनी और विराट कोहली दोनों के लिए अपनी प्रशंसा के बारे में भी बात की। उन्होंने एमएस धोनी को अपनी सच्ची प्रेरणा बताया और अपने पहले आईपीएल सीजन में एमएस धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए आभार भी व्यक्त किया।

युवा बल्लेबाज समीर रिजवी (Sameer Rizvi) के आईपीएल करियर के बारे में बात करें तो उन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। टूर्नामेंट के दौरान समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने बल्ले से कई बेहतरीन प्रदर्शन किए। आठ मैचों में रिजवी ने लगभग 118.60 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए। उल्लेखनीय रूप से उन्हें अधिकांश खेलों में प्रभावशाली सब के रूप में इस्तेमाल किया गया।

 

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ: वनडे सीरीज का शेड्यूल बीसीसीआई ने किया एलान, जाने कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबलें

PAK vs ENG: Jack Leach ने तोड़ा 135 साल पुराना रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले मात्र दूसरे गेंदबाज बने

Manu Bhaker ने बताया वे कब तक करेंगी वापसी, आने वाले मैचों को लेकर भी दिया बड़ा अपडेट

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवेन को लेकर कप्तान Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा

#ROHIT SHARMA #sameer rizvi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe