CSK Scout on IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक मानी जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस बार मुश्किलों का सामना कर रही है। आईपीएल 2025 के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद चेन्नई अब लगातार दो मैच हार चुकी है। इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स के फिनिशर और पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी इस सीजन में अपने जादुई फॉर्म में नहीं दिखे हैं।

CSK ने युवाओं को नजरअंदाज?

चेन्नई सुपर किंग्स के संघर्ष के बीच टीम के एक स्काउटिंग सदस्य ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने टीम मैनेजमेंट को कुछ युवा खिलाड़ियों के नाम सुझाए थे, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।

प्रियांश आर्य, विप्रज निगम और अनिकेत वर्मा जैसे उभरते खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में नहीं खरीदा, जबकि टीम ने रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, इस सीजन में इन अनुभवी खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं।

स्काउट ने किया बड़ा खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स के स्काउट मेंबर ने कहा, "मैंने यूपी और पंजाब लीग के कुछ मैच देखे और वहां से कुछ युवा खिलाड़ियों के नाम सुझाए थे। मेरा काम था सीएसके को अच्छे खिलाड़ियों के नाम देना, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया।"

आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड

रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुडा, सैम कर्रन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह। रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी।

Read More Here:

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।