CSK vs PBKS, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, MS Dhoni: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 41वां मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में माही ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि धोनी के लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं था। चेन्नई की टीम टॉस से 10 मिनट पहले ही स्टेडियम पहुंची थी। चार बार की विजेता टीम के कप्तान बस से उतरने के बाद सीधे मैदान पर टॉस के लिए पहुंच गए।
इस कारण हुई देरी
आमतौर पर टीमें मुकाबले से कुछ समय पहले स्टेडियम में पहुंच जाती हैं। इससे उन्हें वॉर्मअप करने का मौका मिल जाता है। वहीं आज चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को वॉर्मअप करने का भी मौका नहीं मिला। रास्ते में डायवर्जन के कारण बस को स्टेडियम पहुंचने में देरी हुई। इसके बाद कैप्टन कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुन ली। सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे और ऋतुराज गायवाड़ ने टीम को अच्छी शुरुआत भी दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े।
टेबल टॉपर बन सकती चेन्नई
आईपीएल 2023 में चेन्नई ने अब तक 8 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 5 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। 10 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। आज अगर सीएसके पंजाब को अच्छे अंतर से हराती है तो वह पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है। गुजरात अभी टॉप पर है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने 8 में से 6 मैच जीते हैं और उनके 12 अंक हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।
पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कुरन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Birthday: मुफलिसी में बीता बचपन, बतौर ऑफ स्पिनर किया करियर शुरू; 5 IPL जीतने वाले इकलौते कप्तान
ये भी पढ़ें: Rohit-Ritika Love Story: रोमांटिक मूवी से कम नहीं है रोहित और रितिका की लव स्टोरी, स्टेडियम में किया था प्रपोज