IPL, IPL 2023, CSK, Chennai Super Kings, CSK SWOT Analysis: आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। 31 मार्च से टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज होगा। पहला मैच 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। CSK ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा माही की कप्तानी वाली टीम 2019, 2015, 2013, 2012 और 2008 में रनरअप भी रही है। पिछले सीजन सीएसके का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। टीम 14 में से सिर्फ 4 ही मुकाबले जीत सकी थी। चेन्नई सुपर किंग्स के पास टी20 स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर्स की भरमार है।। ऐसे में जानते हैं फ्रेंचाइजी का SWOT (Strengths, Weaknesses, Opportunities, Threats) एनालिसिस क्या है।
स्ट्रेंथ (Strengths)
चेन्नई सुपर किंग्स के पास टी20 स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर्स की भरमार है। टीम ने इस बार मिनी ऑक्शन में दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 16 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था। उनके अलावा फ्रेंचाइजी के पास मोइन अली (Moeen Ali), मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), शिवम दुबे (Shivam Dube) और ड्वेन प्रिटोरियस (Dwayne Pretorius) जैसे ऑलराउंडर हैं। चेन्नई को आईपीएल में ट्रॉफी जीतने का अनुभव है। यह अनुभव उनके लिए कहीं ना कही फायदेमंद हो सकता है।
वीकनेस (Weaknesses)
ड्वेन ब्रावो के संन्यास के बाद से चेन्नई की डेथ ओवर गेंदबाजी काफी कमजोर हो गई है। रवींद्र जडेजा और मोइन अली स्पिन की कमान संभाल सकते हैं लेकिन टीम तेज गेंदबाजी में थोड़ा संर्घष कर सकती है। पिछले सीजन चोटिल रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) को इस बार शानदार प्रदर्शन करना होगा। उनके अलावा मुकेश चौधरी (Mukesh Chowdhary) और महेश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) से टीम को खासी उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें: IPL: 10 बार हुआ है ऐसा, जब दोनों ओपनर्स नहीं खोल सके खाता; देखें लिस्ट
अवसर (Opportunities)
चेन्नई ने आईपीएल में जहां 4 तो वहीं मुंबई ने 5 खिताब जीते हैं। ऐसे में इस बार CSK के पास एक और खिताब जीतने और मुंबई की बराबरी करने का मौका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का आखिरी आईपीएल हो सकता है। ऐसे में फ्रेंचाइजी ट्रॉफी के साथ अपने कप्तान (MS Dhoni) की विदाई करना चाहेगी। वहीं अंडर-19 खिलाड़ियों के पास इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है। टीम में राजवर्धन हैंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar), निशांत सिंधु (Nishant Sindhu) और भगत वर्मा (Bhagath Varma) के रूप में युवा टेलेंट हैं।
ये भी पढ़ें: यह दिग्गज IPL में नहीं लगा सके शतक, कुछ पहले सीजन से हैं लीग का हिस्सा
खतरा (Threats)
चेन्नई का पिछला सीजन बेहद खराब गुजरा था। ऐसे में फ्रेंचाइजी बिल्कुल नहीं चाहेगी कि 16वें सीजन में ऐसा कुछ हो। सीएसके को आईपीएल 2022 के 14 में से सिर्फ 4 मुकाबलों में ही जीत मिली थी। धोनी की फॉर्म और कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस भी सीएसके के लिए बड़ा खतरा है। चेन्नई को वैसे भी डैडी आर्मी कहा जाता है। फ्रेंचाइजी के पास कई उम्रदराज खिलाड़ी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: IPL: 8 ग्राउंड पर लीग स्टेज के मैच खेलेंगे MS Dhoni, जानें रिकॉर्ड
चेन्नई का स्क्वॉड
- एमएस धोनी (कप्तान): बल्लेबाज/विकेट कीपर
- डेवोन कॉनवे: बल्लेबाज
- ऋतुराज गायकवाड़: बल्लेबाज
- अंबाती रायडू: बल्लेबाज/विकेटकीपर
- अजिंक्य रहाणे: बल्लेबाज
- सुभ्रांशु सेनापति: बल्लेबाज
- शैक रशीद: बल्लेबाज
- राजवर्धन हैंगरगेकर: गेंदबाज
- तुषार देशपांडे: गेंदबाज
- मुकेश चौधरी: गेंदबाज
- मथीशा पथिराना: गेंदबाज
- सिमरजीत सिंह: गेंदबाज
- दीपक चाहर: गेंदबाज
- प्रशांत सोलंकी: गेंदबाज
- महेश तीक्शाना: गेंदबाज
- सिसंडा मागला: गेंदबाज
- बेन स्टोक्स: ऑल राउंडर
- मोइन अली: ऑलराउंडर
- मिचेल सेंटनर: ऑलराउंडर
- ड्वेन प्रिटोरियस: ऑलराउंडर
- रवींद्र जडेजा: ऑलराउंडर
- शिवम दुबे: ऑलराउंडर
- निशांत सिंधु: ऑलराउंडर
- अजय मंडल: ऑलराउंडर
- भगत वर्मा: ऑलराउंडर
ये भी पढ़ें: IPL: आखिरी सीजन को यादगार बना सकते MS Dhoni! 3 रिकॉर्ड्स पर होगी नजर