पिछले सीजन की कड़वी यादों को भूल, खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी CSK

उसके अंदरूनी मतभेद एक बार फिर खुलकर सामने आ गए थे। इस बार जडेजा के धोनी और टीम मैनेजमेंट के साथ मतभेद हो गए थे। टीम पिछले सीजन की उन यादों को भूलकर फिर से अपना शानदार खेल दिखाना चाहेगी। 

New Update
csk

image credit google

सीएसके की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। CSK की आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत उदघाटन मैच में पिछली चैंपियन गुजरात टाइटन्स की टीम के खिलाफ उतर कर करेगी। सीएसके की टीम हर बार की तरह इस बार भी बेहद मजबूत नजर आ रही है। बेन स्टॉक्स जैसे दिग्गज ऑलराउंडर के आने से उसे और भी मजबूती मिली है। टीम इस सीजन अपना 5वां खिताब जीतने का भरसक प्रयास करेगी। 

इस बार सीएसके के अभियान में पूर्व कप्तान रवीन्द्र जडेजा हंसते-मुस्कुराते नजर आते हैं, मगर पिछले साल परिस्थितियों अलग थीं। सीएसके का पिछला सीजन बेहद खराब गुजरा था, पिछले सीजन सीएसके न सिर्फ क्वालिफाई करने से चूक गई थी। बल्कि 2021 के रैना विवाद की तरह उसके अंदरूनी मतभेद एक बार फिर खुलकर सामने आ गए थे। इस बार जडेजा के धोनी और टीम मैनेजमेंट के साथ मतभेद हो गए थे। टीम पिछले सीजन की उन यादों को भूलकर फिर से अपना शानदार खेल दिखाना चाहेगी। 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: अब तक ये खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर, इनके खेलने पर संशय

पिछले सीजन से जुड़ी हैं CSK की कड़वी यादें 

csk team

पिछले सीजन की शुरुआत से पहले ही हमेशा अपने निर्णयों से चौंकने वाले कप्तान धोनी ने एक हैरान करने वाला निर्णय हुए सीएसके की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। टूर्नामेंट शुरू होने में समय बचा नहीं था, इसलिए टीम ने आनन-फानन में निर्णय लेते हुए रवीन्द्र जडेजा को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया। लेकिन जडेजा की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम को हार का सामना करना पड़ा, और टीम नॉक आउट के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। 

ये भी पढ़ें: 'जब मुझे प्यार हुआ था, तब मैं ...': शिखर ने शादी टूटने पर कहा

ये भी पढ़ें: IPL फाइनल में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट

इसके बाद टीम ने जड्डु को कप्तानी से हटाकर एक बार फिर माही को टीम की कमान सौंप दी। जडेजा को अनफिट बताकर टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि बाद में जडेजा के रिएक्शन से पता चला कि वो इंजर्ड नहीं थे, बल्कि उन्हें टीम से निकाला गया था। वो टीम से निकाले जाने से नाराज थे, और टीम से अलग होना चाहते थे। इस ऑलराउंडर ने अपनी सोशल मीडिया एकाउंट पर इस तरह के संकेत भी दिए थे। उनके टीम को छोड़ने की अटकलें भी खूब लगीं थीं। 

क्रिकबज़्ज की रिपोर्ट के अनुसार टीम के कप्तान धोनी और सीईओ काशी विश्वनाथन से उनकी इस बारे में लंबी मीटिंग भी हुई थी। इस मीटिंग में कप्तान धोनी और सीईओ काशी विश्वनाथन ने रवीन्द्र जडेजा से उनको हुई दिक्कतों के बारे में पूछा गया था। बताया जाता है कि जडेजा ने अपनी नाराजगी की दो वजहें बताई थीं, पहली वो अपनी कप्तानी छीने जाने से नाराज थे। इसके अलावा वो अपनी खराब फॉर्म से भी परेशान थे। 

Latest Stories