RCB: आईपीएल 2025 को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बीते 13 फरवरी को अपनी टीम के नए कैप्टन का ऐलान कर दिया। टीम के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को आरसीबी की कमान सौंपी गई। आगामी सीजन में वह इस टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। आरसीबी द्वारा पाटिदार को कैप्टन बनाए जाने पर एक अन्य फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर साझा कर उन्हें ट्रोल किया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
CSK ने सोशल मीडिया के जरिए किया RCB को ट्रोल
आरसीबी और सीएसके की प्रतिद्वंदिता काफी पुरानी है। ये दोनों टीमें जब भी मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ होती हैं, तब जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है। इनके बीच सोशल मीडिया पर भी जंग होती रहती है। हाल ही में सीएसके ने आरसीबी के नए कप्तान चुने जाने पर उनको ट्रोल किया।
दरअसल आरसीबी ने जैसे ही रजत पाटीदार को कप्तान नियुक्त किया, कुछ ही देर बाद चेन्नई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा किया। इसमें एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा सुरेश रैना नजर आ रहे हैं। फोटो के नीचे उन्होंने कैप्शन लिखा, "4 कप्तान, अनंत औरा"
इसको लेकर सोशल मीडिया पर दोनों टीमों के फैंस आपस में भिड़ गए हैं। कई सारे यूजर्स आपस में छींटाकशी भी करते हुए दिखे। आरसीबी के यूं तो कई कैप्टन बने हैं, मगर कोई भी उन्हें ट्रॉफी जिताने में सफल नहीं रहा है।
यहां देखें ट्वीट:
4️⃣ Captains. ♾️ aura! 💛✨
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 13, 2025
#AndhaNaalGnyaabagam pic.twitter.com/0BKLbXbDXo
Read More Here:
Women's Premier League 2025: रोमांच का नया सीजन शुरू, जानें सीजन 1 और 2 की विजेता कौन रही
IPL 2025: कौनसी टीम ने आने वाले सीजन के लिए कप्तानो की कर दी है घोषणा, देखें लिस्ट!