बुधवार को आईपीएल 2023 का 55वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिंदबरम (चेपॉक) स्टेडियम में खेला गया, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) को हरा 27 रन से दिया है। दिल्ली के सामने 168 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन ही बना सकी।
चेपॉक में दिल्ली कैपिटल्स की ये 7वीं हार है। टीम ने इस मैदान पर अपना आखिरी मुकाबला साल 2010 में जीता था। वहीं ओवरऑल दिल्ली की इस सीजन 11वें मैच में ये सातवीं हार रही।
ये भी पढ़ें- Virat Kohli के लिए अभिशाप है 120 से नीचे का स्ट्राइक रेट, हर बार हार जाती है टीम
शुरुआत बेहद खराब
टारगेट का पीछा दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने केवल 25 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। पारी की दूसरी ही गेंद पर कप्तान डेविड वॉर्नर बिना खाते खोले दीपक चाहर को अपना विकेट दे बैठे। चाहर ने अपने अगले ही ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे फिलिप सॉल्ट (17) को आउट किया। चौथे ओवर की पहली गेंद पर मिचेल मार्श 5 रन बनाकर रन आउट हो गए।
अब टीम को मनीष पांडे और रिली रौसे से बड़ी साझेदारी की उम्मीद थी। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 60 गेंदों पर 59 रन जोड़े। इस जोड़ी को मथिशा पथिराना ने पांडे (27) को आउट कर तोड़ा। अब टीम की सारी नजरें रिली रौसे पर टिकी थी, लेकिन अगले ही ओवर में सर जडेजा ने रौसे (35) की पारी पर ब्रेक लगा दिया। अब DC का स्कोर 89/5 था।
अक्षर पटेल को फिर से बल्लेबाजी के लिए काफी नीचे भेजा गया। उन्होंने 12 गेंदों पर 21 रन बनाए, लेकिन बढ़ते दबाव में पथिराना को अपना विकेट थमा बैठे।
चेन्नई की पारी पर एक नजर
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन का स्कोर बनाया। टीम को ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने बढ़िया शुरुआत दिलाई। दोनों ने 25 गेंदों पर 32 रन जोड़े। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने कॉनवे (10) को आउट कर तोड़ा।
इसके बाद अक्षर ने पारी के सातवें ओवर की पहली गेंद पर गायकवाड़ (24) को आउट कर दिल्ली को बड़ी कामयाबी दिलाई। मोईन अली भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और 7 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। अजिंक्य रहाणे भी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और 20 गेंदों पर 20 रन बनाकर ललित यादव की गेंद पर आउट हुए।
धोनी ने जड़े 2 छक्के
रहाणे के विकेट के बाद CSK का स्कोर 77/4 था। शिवम दुबे ने मैदान पर आकार कुछ हवाई शॉट लगाए और 12 गेंदों पर 25 रन बनाकर मार्श को अपना विकेट दे बैठे। अपना 200वां आईपीएल मैच खेल रहे अंबाती रायडू (23) का विकेट खलील अहमद को मिला। रवींद्र जडेजा ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए।
मैच में कप्तान एमएस धोनी ने फैंस को खासा एंटरटेन किया और 9 गेंदों पर 20 रन बनाकर मार्श की गेंद पर आउट हुए। 222.22 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में माही ने 2 छक्के और 1 चौका लगाया।
दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श को सबसे ज्यादा 3 विकेट, अक्षर पटेल को 2, खलील अहमद, ललित यादव और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।