Table of Contents
IPL 2025 का 30वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है, एक ओर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दो अंक किसी भी तरह अर्जित करना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर लगातार तीन मैच जीत के आ रही लखनऊ की टीम अपने होम ग्राउंड पर फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेगी।
क्या एमएस धोनी की कप्तानी बदल सकती है CSK की किस्मत?

महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के पूर्व कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के आईपीएल से चोटिल होने के बाद बाहर हो जाने पर बीच राह पर खड़ी CSK की नाव पार लगाने का जिम्मा अपने हाथ में लिया, लेकिन कोलकाता बनाम चेन्नई के बीच खेले गए मैच को देखकर तो ऐसा प्रतीत हुआ जैसे चेन्नई की नाव डूब रही हो, अब इसके बाद देखना होगा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज LSG के सामने कैसा प्रदर्शन करती है, इस सवाल के जवाब का इंतजार सभी CSK प्रेमियों को जल्द ही मिल जाएगा।
चेन्नई का कमबैक देखना चाहती है येलो आर्मी

चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस अंदाज में अपने IPL 2025 की शुरुआत की थी उसे देख ऐसा लग रहा था जैसे टीम हर सीजन की तरह इस सीजन भी कुछ धमाकेदार करने वाली है, लेकिन टीम ने अपने अब तक के प्रदर्शन से इस बात को झुठलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। CSK ने अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ एक मैच में ही टीम को जीत का स्वाद चखने को मिला था, उसके बाद से चेन्नई की टीम ने लगातार 5 मैच हार के अपने फैंस को निराश ही किया है।
LSG की बैटिंग के आगे पानी भरेगी CSK

लखनऊ की टीम ने जिस तरह से इस सीजन में बल्लेबाजी की है वह काबिले तारीफ है, टीम के कप्तान ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर उठ रहे सवालों का उनकी कप्तानी पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, पिछले तीन मैचों में टीम ने लगातार तीन जीत हासिल की है और CSK की टीम के विरूद्ध LSG अपनी जीत की स्ट्रीक को कायम रखने की कोशिश में उतरेगी। टीम में मौजूद विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन का बल्ला इस सीजन आग उगल रहा है और वह किसी भी गेंदबाज की गेंदों को नहीं बख्श रहे हैं। टीम की गेंदबाजी की बात करें तो LSG के पास एक संतुलित गेंदबाजी यूनिट है। टीम में शार्दुल ठाकुर जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल है, दिग्वेश राठी की गेंदों को खेलने में भी कई बल्लेबाज चकमा खा रहे हैं, ऐसे में आज के मैच में पिछले आंकड़ो के मुताबिक LSG की टीम एक बार फिर से जीत की स्ट्रीक को कायम रखने में कामयाब हो सकती है।
READ MORE
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।