Table of Contents
CSK vs MI: आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग का हाल बेहाल नजर आ रहा है, जहां आज मुंबई के खिलाफ 20 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जो मुकाबला खेलना है, वह इस टीम के लिए करो या मरो का मैच होगा।
चेन्नई की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 5 विकेट से हराकर अपनी पांच मैचों की हार का सिलसिला समाप्त किया है, लेकिन अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे। लगातार 2 साल से यह टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पा रही है और उसे यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इस बार कुछ खास करना होगा।
CSK vs MI: ऐसा होगा बल्लेबाजी आक्रमण

चेन्नई सुपर किंग की टीम मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के खिलाफ शेख रशीद और रचिन रविंद्र जैसे खिलाड़ियों के ओपनिंग कांबिनेशन के साथ उतरेगी। शेख रशीद ने लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में शानदार तरीके से डेब्यू किया जिन्होंने महत्वपूर्ण 27 रन बनाएं वहीं राशन रविंद्र भी कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें अपना यही लय बरकरार रखना होगा, ताकि टीम को एक बेहतरीन शुरुआत मिले।
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी या दीपक हुडा में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। दीपक हुड्डा की दावेदारी इसलिए भी मजबूत है क्योंकि पिछले मैच में भी दाएं हाथ के बल्लेबाज बल्ले से प्रभावित नहीं कर पाए। वही विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, जिमी ओवरटन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका यहां काफी ज्यादा अहम हो जाती है।
इसके अलावा शिवम दुबे को फिर से टीम इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकते है जिन्होंने पिछले मैच में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और 43 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। वहीं धोनी पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
गेंदबाजी इकाई में जान डालेगी सीएसके
मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) का सामना करने के लिए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग को एक मजबूत गेंदबाजी इकाई के साथ उतरना होगा, जहां टीम अपने प्लेइंग 11 में तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतर सकती है जहां अंशुल कंबोज, खलील अहमद और मथिसा पथिराना के रूप में तीन तेज गेंदबाज होंगे। वहीं नूर अहमद एकमात्र स्पिनर होंगे। ओवर्टन और जडेजा अन्य गेंदबाजी विकल्प हो सकते हैं। पिछले मैच में जडेजा ने भले 7 रन बनाए लेकिन दो महत्वपूर्ण विकेट लेने में सफल रहे।
CSK vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग की संभावित प्लेइंग 11
शेख रशीद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी/ दीपक हुडा, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, जिमी ओवरटन, एम एस धोनी, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथिशा पथिराना।
Read Also: मैच विनिंग पारी खेलने वाले नेहाल बढ़ेरा की जगह क्यों Tim David को दिया गया मैन ऑफ द मैच, ये रही वजह
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।