Table of Contents
CSK vs RCB IPL 2025 Payback Time MS Dhoni vs Virat Kohli: आईपीएल की सबसे रोमांचक प्रतिद्वंद्विताओं में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) के बीच देखने को मिलती है। हर साल इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले फैन्स के लिए किसी फाइनल से कम नहीं होते। लेकिन आईपीएल 2024 में एक ऐसा पल आया जिसने सीएसके फैन्स को झकझोर कर रख दिया। जब चेन्नई को आरसीबी ने करारी शिकस्त दी और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया।
CSK vs RCB IPL 2025 Payback Time MS Dhoni vs Virat Kohli
18 मई 2024 को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले गए आरसीबी बनाम सीएसके (CSK vs RCB) के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 27 रनों से जीत दर्ज की। फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार पारियों की बदौलत आरसीबी ने 218/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सीएसके 191/7 ही बना पाई और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। यह हार खासतौर पर इसलिए दर्दनाक थी क्योंकि यह धोनी की आखिरी आईपीएल पारी हो सकती थी, हालांकि उन्होंने रिटायरमेंट नहीं लिया।
CSK vs RCB: क्या सच में धोनी ने आरसीबी को नजरअंदाज किया?
मैच के बाद एक पल ने सबका ध्यान खींचा, जब महेंद्र सिंह धोनी ने आरसीबी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। उन्होंने केवल कोचिंग स्टाफ से मिलकर ड्रेसिंग रूम की ओर रुख कर लिया। फैन्स के बीच इस पर काफ़ी चर्चाएं हुईं कुछ का मानना था कि धोनी भावनात्मक रूप से आहत थे, तो कुछ ने इसे जानबूझकर किया गया नजरअंदाज माना। हालांकि, आरसीबी के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान कोई असम्मानजनक व्यवहार नहीं किया था।
CSK vs RCB: क्या 2025 में सीएसके बदला ले पाएगी?
चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से आरसीबी (CSK vs RCB) पर भारी पड़ी है। आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 33 मुकाबले हुए हैं, जिसमें सीएसके ने 21 बार जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी सिर्फ 11 मैच जीत पाई है। 2024 में हुई हार के बावजूद सीएसके को कमजोर आंकना एक बड़ी गलती होगी, क्योंकि उनके पास अब भी एक बैलेंस्ड स्क्वाड है और गायकवाड़ की रणनीतिक कप्तानी का फायदा है।
CSK vs RCB: कब होंगे आरसीबी और सीएसके के बीच मुकाबले?
आईपीएल 2025 में सीएसके और आरसीबी दो बार आमने-सामने होंगे:-
- 28 मार्च 2025 (चेन्नई)
- 3 मई 2025 (बंगलौर)
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम:- रुतुराज गायकवाड़, माथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, राचिन रविंद्र, रविचंद्रन अश्विन, खालील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल काम्बोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजप्नीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और अंद्रे सिद्धार्थ।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम:- विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख दर, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वाप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेपर्ड, नुवान थुशारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी।
READ MORE HERE :
MI vs CSK: आईपीएल 2025 में कौनसी टीम पड़ेगी किस पर भारी? रिकॉर्ड धोनी फैंस को देंगे टेंशन!
‘मेरे फेवरेट छोले भटूरे पर चर्चा करना जरूरी नहीं...’ विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टरों को कुछ यूं धोया