CSK vs RCB Prediction IPL 2025: आज 28 मार्च को चेन्नई स्थित चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स का मैच (CSK vs RCB) खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। जब विराट कोहली और एमएस धोनी आमने-सामने (MS Dhoni vs Virat Kohli) आ रहे हों तो रोमांच का स्तर दोगुना होना लाजिमी है। चेन्नई और बेंगलुरु अपना-अपना पहला मैच जीत चुकी हैं और फिलहाल पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में काफी बढ़िया पोजीशन पर हैं।
दोनों ही टीमों के पास काफी बढ़िया टीम कॉम्बिनेशन है, लेकिन स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट में बेंगलुरु की टीम मात खाती दिख रही है। खैर यहां आइए जानते हैं कि चेन्नई-बेंगलुरु मैच में पिच का हा कैसा रह सकता है, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी रह सकती है और इस मैच में किसे जीत मिल सकती है?
CSK vs RCB Pitch Report: पिच रिपोर्ट
चेन्नई के चेपॉक मैदान की पिच आमतौर पर स्पिनरों के लिए मददगार रही है। यहां हाई-स्कोरिंग मैच कम ही देखने को मिलते हैं और दोनों पारियों में स्पिन गेंदबाजी का बोलबाला रहता है। पिछले सीजन यहां औसत स्कोर 170 रन रहा था। आपको याद दिला दें कि इसी मैदान पर IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 156 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में मेजबान CSK के पसीने छूट गए थे। यहां चेज करने वाली टीम भी छोटे स्कोर को चेज करने में सक्षम है, लेकिन आज के मैच में टॉस बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
CSK vs RCB Match Prediction: मैच प्रिडिक्शन
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक IPL इतिहास में कुल 33 बार आमने-सामने आए हैं। इनमें से 21 बार चेन्नई की टीम ने बाजी मारी है जबकि आरसीबी को केवल 11 बार जीत नसीब हुई है। उनके एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल पाया था। जहां तक चेपॉक स्टेडियम की बात है, वहां बेंगलुरु का रिकॉर्ड बहुत ज्यादा खराब है। इस मैदान पर RCB, साल 2008 के बाद कभी भी चेन्नई सुपर किंग्स को हरा नहीं पाई है।
CSK vs RCB Playing XI: प्लेइंग इलेवन
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद।
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
Read More Here: