CSK vs SRH: शुक्रवार 25 अप्रैल को इस सीजन का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला CSK के घर एमए चिदंबरम स्टेडियम में देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हार गई है। ऐसे में आइये जानते है यह मुकाबला किसके नाम हो सकता है।

चेन्नई और हैदराबाद का अब तक का प्रदर्शन

चेन्नई इस सीजन अब तक 8 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमे से वह सिर्फ दो मुकाबले अपने नाम की है इसके आलाव बाकी के 6 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। इस प्रदर्शन के साथ वह अंक तालिका की लिस्ट में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है।

CSK Vs SRH
CSK Vs SRH

वहीं SRH का भी अब तक प्रदर्शन खराब रहा है। हैदराबाद भी अब तक 8 मुकाबले खेल चुकी है जिसमे उसे 2 में जीत और 6 में हार देखना पड़ा। इस प्रदर्शन के कारण वह अंक तालिका के 9वें स्थान पर है

CSK vs SRH: पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है। एमए चिदंबरम स्टेडियम का पिच स्पिनर के लिए मददगार माना जाता है। माना जाता है कि यह की पिच धीमी है। जैसे- जैसे मुकबला बढ़ता जाएगा बल्लेबाजी करने में दिक्कत आ सकती है। यानी की जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसके लिए यह पिच अच्छा साबित होगा।

ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगी। वहीं मौसम की बात करें तो यहां का तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाली है। बारिश की कोई सम्भावना नहीं है।

CSK vs SRH किसके नाम होगा मुकाबला

दोनों ही टीमों का हालियां प्रदर्शन पर नज़र डालें तो CSK का प्रदर्शन हैदराबाद से बेहतर साबित हो रहा है। साथ ही यह मुकाबला चेन्नई के घर में ही है ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि यह मुकाबला चेन्नई के नाम हो सकती है।

Read More:

IPL 2025: संजू सैमसन इस पूरे सीजन से होंगे बाहर? जानें क्या है चोट पर ताजा अपडेट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।