Table of Contents
CSK Will Win IPL 2025 Title for MS DHONI Farewell Tournament: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने पहले मुकाबले में 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। हर साल की तरह इस बार भी CSK के फैंस अपनी टीम से एक और खिताब की उम्मीद लगाए बैठे हैं। लेकिन इस सीजन में सबसे बड़ा सवाल यह है क्या यह महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आखिरी आईपीएल होगा?
CSK Will Win IPL 2025 Title for MS DHONI Farewell Tournament
आपको बताते चलें कि 2024 में जब रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कप्तान बनाया गया, तब सीएसके का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा और टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। इस बार 2025 में भी रुतुराज को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन अब उन पर दोगुना दबाव होगा। धोनी के अनुभव और मार्गदर्शन में उन्हें टीम को फिर से चैंपियन बनाने की चुनौती मिलेगी।
Chennai Super Kings (CSK) का संतुलित स्क्वाड
दरअसल CSK ने इस बार एक संतुलित टीम बनाई है, जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है। टीम में विदेशी खिलाड़ियों में डेवोन कॉनवे (Devon Conway), माथीशा पथिराना (Matheesa Pathirana), सैम करन (Sam Curran), नूर अहमद (Noor Ahmad) और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) जैसे बड़े नाम हैं, जो टीम को मजबूती देंगे। वहीं, गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) और कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) जैसे बॉलर्स हैं, जो किसी भी परिस्थिति में विकेट निकालने का दम रखते हैं।
क्या CSK फिर से चैंपियन बन सकती है?
पिछले कुछ सालों में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिखाया है कि वे एक चैंपियन टीम हैं, जो किसी भी स्थिति से वापसी कर सकती है। 2023 में जब सीएसके ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराकर पांचवां खिताब जीता था, तब भी टीम को लेकर संदेह थे। इस बार भी चुनौती आसान नहीं होगी, लेकिन सीएसके की सबसे बड़ी ताकत उसकी स्थिरता और आत्मविश्वास है।
चेन्नई सुपर किंग्स की 2025 टीम:-
रुतुराज गायकवाड़( कप्तान ),राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, माथीशा पथिराना, नूर अहमद, खालील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शैख रसीद, अंशुल काम्बोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजप्नीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ और श्रेयस गोपाल
क्या यह MS DHONI का आखिरी आईपीएल होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस धोनी के आईपीएल करियर के संभावित आखिरी सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। 2024 में कप्तानी छोड़ने के बावजूद धोनी का अनुभव टीम के लिए अमूल्य रहा। अगर यह धोनी का आखिरी सीजन होता है, तो क्या चेन्नई उनकी उनका करियर का अंत एक और खिताब के साथ करेगी।
एमएस धोनी (MS DHONI) का यह सीजन चेन्नई सुपर किंग्स और उनके फैंस के लिए बेहद खास रहने वाला है। कप्तान के रूप में रुतुराज गायकवाड़ को खुद को साबित करना होगा और टीम को छठे खिताब की ओर ले जाना होगा। अगर धोनी की विदाई एक और ट्रॉफी के साथ होती है, तो यह आईपीएल इतिहास के सबसे यादगार लम्हों में से एक होगा। अब देखना यह है कि क्या CSK इस बार भी चैंपियन बनकर उभरेगी या फिर कोई और टीम उनका सपना तोड़ देगी।
READ MORE HERE :
WPL 2025 में विदेशी बल्लेबाजों का दिखा जलवा, टीम इंडिया की कोई भी खिलाड़ी टॉप-3 में नहीं हैं मौजूद
IPL के 17 सीजन में इन टीमों ने नहीं जीता एक भी खिताब, जानें किन टीमों ने जीते हैं टाइटल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से मनाया होली का पावन त्योहार, वायरल होने लगी फोटोज