Champions Trophy 2025 Winner Prize Money: पाकिस्तान 29 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रूप में किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई और ग्रुप स्टेज खेलकर बाहर हो गई। लेकिन भारतीय टीम Champions Trophy 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में भारतीय फैंस चाहते हैं कि भारत यह टूर्नामेंट जीते। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर भारतीय टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी।

Champions Trophy 2025 जीतने वाली टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी?

Champions Trophy 2025 में भारत ने चार मैच खेले हैं। भारत इन सभी मैचों में जीत हासिल करने में सफल रहा है और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। आईसीसी के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹19.50 करोड़) प्राइज मनी मिलेगी।

फाइनल हारने वाली टीम को कितना मिलेगा पैसा?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल हारने वाली टीम को 1.12 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब ₹9.73 करोड़) की प्राइज मनी दी जाएगी। जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को $560,000 (करीब ₹4.48 करोड़) दिए जाएंगे। कुल मिलाकर आईसीसी ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 6.9 मिलियन अमेरिकी (करीब ₹59.98 करोड़) का पुरस्कार रखा है, जो 2017 के मुकाबले 53% ज्यादा है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्टी? BCCI ने खोला राज

ट्रेविस हेड के विकेट पर झूम उठीं कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा, रिएक्शन हो रहा है वायरल

Matt Henry ने भारत के खिलाफ खोला ऐतिहासिक पंजा... IND vs NZ मैच में बनाए 3 अहम रिकॉर्ड

Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो