Custom Challengers Aviation Premier League Winner: कस्टम्स चैलेंजर्स ने TBCPL 10 एविएशन प्रीमियर लीग (Aviation Premier League) का नौवां संस्करण अपने नाम कर लिया है। चैलेंजर्स ने 9 मार्च को खेले गए फाइनल मैच में डीएफएस डेयरडेविल्स (DFS Daredevils) को हराया। यह मैच मुंबई के BKC ग्राउंड पर खेला गया। चैलेंजर्स को 10 ओवरों के मैच में 74 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 9 गेंद और 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
ये रहे Aviation Premier League टूर्नामेंट के सभी हीरो
इस टूर्नामेंट में कस्टम्स चैलेंजर्स के लिए राहुल पहाड़िया और यश चौहान ने गजब का प्रदर्शन किया और प्लेयर रैंकिंग्स में छाए रहे। राहुल पहाड़िया ने टूर्नामेंट में 7 विकेट लिए, जो सबसे अधिक रहे। उन्होंने फाइनल मैच में DFS Daredevils के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए थे। वहीं उनके साथी यश चौहान ने टूर्नामेंट में 7 विकेट लेने के साथ-साथ 67 रन भी बनाए। यश चौहान को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला।
Aviation Premier League टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन पराग खानापुरकर ने बनाए, जिनके बल्ले से 121 रन निकले। वहीं 8 डिसमिसल और 2 रन आउट के लिए कनव हिंगोरानी को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया गया। TBCPL 10 के प्रमोटर नरेश पंवार ने विजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी और कैश प्राइज दिया।
इन लोगों, संस्थाओं के कारण सफल रहा आयोजन
नरेश पंवार ने सभी प्रतिभागियों, टूर्नामेंट के आयोजकों और स्पॉन्सर्स का धन्यवाद करते हुए कहा, "APL के नौवें संस्करण ने साबित किया है कि एविएशन कम्यूनिटी में क्रिकेट टैलेंट की कोई कमी नहीं है। हम कस्टम्स चैलेंजर्स को शानदार जीत पर बधाई देते हैं और सभी की दृढ़ता और खेल भावना के प्रति सम्मान के लिए सबका धन्यवाद करते हैं।"
DFS डेयरडेविल्स को भी Aviation Premier League में उपविजेता बनने और पूरे टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में उन सभी लोगों का आभार जताया गया, जिन्होंने टूर्नामेंट को सफल बनाने में योगदान दिया। इवेंट पार्टनर्स और स्पॉन्सर्स, TBCPL, क्लाउड 9, पृथ्वी ग्रुप और SSF इवेंट्स के प्रति सम्मान जताया गया।
इस टूर्नामेंट ने साबित किया है कि एविएशन सेक्टर में काम करने वाले लोगों में खेल भावना अंदर तक निहित है। इससे साफ हो गया है कि मौका मिलने पर एविएशन सेक्टर से भी क्रिकेट का टैलेंट निखर कर सामने आ सकता है।
Read More Here:
Hardik Pandya आईपीएल की तैयारियों के लिए मुंबई इंडियंस के कैंप में हुए शामिल, शानदार वापसी को तैयार!